Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में आज से चुनाव प्रचार करेंगे CM योगी, चार दिनों में होंगी 14 जनसभाएं; इन सीटों पर मांगेंगे वोट

    Delhi Chunav CM Yogi Rally दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार से दिल्ली में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे। वह खासकर दिल्ली में रहने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के मूल निवासियों को साधेंगे। किराड़ी जनकपुरी और करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं करेंगे। भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। लेख में पढ़िए पूरी खबर।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 23 Jan 2025 07:07 AM (IST)
    Hero Image
    delhi elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 23 जनवरी से सीएम योगी करेंगे प्रचार।

    राज्य ब्यूरो, लखनऊ/ दिल्ली।Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: प्रयागराज महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक करने के अगले ही दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

    मुख्यमंत्री खासकर दिल्ली में रह रहे उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मूल निवासियों को साधेंगे। गुरुवार को उनकी किराड़ी, जनकपुरी व करोल बाग विधानसभा क्षेत्र में जनसभाएं होंगी। वह भाजपा प्रत्याशियों के लिए दिल्ली के मतदाताओं से वोट मांगेंगे।

    70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को मतदान 

    दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान पांच फरवरी को होना है। भाजपा प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए मुख्यमंत्री योगी गुरुवार से धुआंधार चुनाव प्रचार में जुटेंगे। मुख्यमंत्री की पहली जनसभा दिन में साढ़े तीन बजे से किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के दुर्गा चौक प्रेम नगर में होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां पर वह भाजपा प्रत्याशी बजरंग शुक्ला के समर्थन में प्रचार करेंगे। बजरंग सुलतानपुर के रहने वाले हैं और उनके विधानसभा क्षेत्र में काफी संख्या में पूर्वांचल के लोग रहते हैं। दूसरी जनसभा शाम 4:50 बजे से करोल बाग विधानसभा क्षेत्र के देवनगर में होगी।

    मुख्यमंत्री चार दिनों में करेंगे 14 जनसभाएं

    यहां मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशी दुष्यंत गौतम के लिए वोट मांगेंगे। योगी की तीसरी जनसभा जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में 40 फुटा रोड पंखा रोड पर होगी। यहां भाजपा के उम्मीदवार आशीष सूद चुनाव मैदान में हैं। यहां की जनसभा शाम छह बजे से होगी। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री चार दिनों में 14 जनसभाएं करेंगे।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली की इस सीट पर AAP-BJP और कांग्रेस तीनों को मिली है सफलता, अबकी बार कांटे की टक्कर

    इस तारीखों को होगी चुनावी रैली

    23 जनवरी के बाद 28 व 30 जनवरी को और इसके बाद एक फरवरी को भी उनकी जनसभाएं होंगी। योगी घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका में जनसभाएं करेंगे। बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर व पटपड़गंज में भी जनसभाएं कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने की अपील करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Delhi Chunav 2025: 'आप-दा से दिल्ली को मुक्त कराना है', मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को पीएम ने किया संबोधित