Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Shri School Admission: सीएम श्री स्कूलों में दाखिले के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें पूरी गाइडलाइंस

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 06:00 AM (IST)

    CM Shri School Admission 2025 शिक्षा निदेशालय ने सीएम श्री स्कूलों में छठीं से आठवीं कक्षा के छात्रों के दाखिले के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 33 चयनित सीएम श्री स्कूलों में सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 नाम से प्रवेश परीक्षा होगी। दिल्ली के मान्यता प्राप्त स्कूलों में नामांकित छात्र ही आवेदन कर सकेंगे।

    Hero Image
    सीएम श्री स्कूलों में छठवीं से आठवीं में दाखिले के लिए आज से शुरु होंगे आवेदन। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली।CM Shri School Admission 2025 Guidelines: शिक्षा निदेशालय ने सीएम श्री स्कूलों में छठवीं से आठवीं तक के छात्रों के लिए प्रवेश प्रक्रिया संबंधी दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। निदेशालय ने कहा कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए 33 चयनित सीएम श्री स्कूलों में प्रवेश के लिए सीएम श्री स्कूल एडमिशन टेस्ट 2025 नाम से प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिक्षा निदेशालय की ओर से आयोजित की जाने वाली यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी, निष्पक्ष और योग्यता आधारित होगी। परीक्षा में केवल वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जो दिल्ली में रहते हैं और वर्ष 2025-26 में किसी मान्यता प्राप्त स्कूल की कक्षा छठवीं, सातवीं या आठवीं में नामांकित हैं।

    सरकारी स्कूलों के छात्रों को 50 प्रतिशत आरक्षण

    निदेशालय ने कहा कि कम से कम 50 प्रतिशत सीटें दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम, एनडीएमसी, केंद्रीय विद्यालयों और जवाहर नवोदय विद्यालयों जैसे सरकारी और सहायता प्राप्त स्कूलों के छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी। इसके साथ ही अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विशेष आवश्यकता वाले बच्चों को अंकों में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी।

    परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया

    परीक्षा ओएमआर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, जिसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यह हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 150 मिनट होगी, जबकि विशेष आवश्यकता वाले छात्रों को नियमानुसार अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

    • ऑनलाइन आवेदन : 30 जुलाई से 15 अगस्त तक
    • एडमिट कार्ड : 23 अगस्त से उपलब्ध
    • परीक्षा तिथि : 30 अगस्त, सुबह 11 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक
    • परिणाम : 10 सितंबर को घोषित किए जाएंगे
    • प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण : 15 सितंबर तक