Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांके बिहारी से प्रेरणा लेकर लौटीं CM रेखा गुप्ता एक्शन मोड में, निर्देश मिलते ही हरकत में आए अफसर

    Updated: Sun, 29 Jun 2025 09:50 PM (IST)

    मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मथुरा से दिल्ली लौटीं और प्रशासनिक कार्यों में जुट गईं। उन्होंने वृंदावन में बांके बिहारी जी के दर्शन किए और गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा की। मथुरा में बायो-सीएनजी प्लांट का उद्घाटन किया और दिल्ली में भी ऐसे प्लांट स्थापित करने की बात कही जिससे यमुना नदी को स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी। उन्होंने अधिकारियों को दिल्ली में प्लांट लगाने के लिए जमीन ढूंढने का निर्देश दिया।

    Hero Image
    बांके बिहारी से प्रेरणा लेकर लौटीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, अफसरों को दिए निर्देश।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मथुरा की पावन भूमि की यात्रा कर रविवार दोपहर दिल्ली लौटकर प्रशासिनक कार्यों में जुट गईं। मुख्यमंत्री ने वृंदावन में ठाकुर श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किए और गोवर्धन पर्वत की नंगे पैर परिक्रमा कर दिल्लीवासियों की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री ने मथुरा जनपद के कमार गांव में भी बायो-सीएनजी परियोजना वेस्ट-टू-वेल्थ का उद्घाटन किया था और कहा कि उनकी सरकार ऐसे प्लांट्स को दिल्ली में स्थापित कर रही है। इस प्लांट से गैस के अलावा खाद का भी उत्पादन होता है।

    संबंधित विभाग के अफसरों को फोन कर निर्देश जारी किए

    मुख्यमंत्री ने दिल्ली आकर संबंधित विभाग के अफसरों को फोन कर निर्देश जारी किए और कहा कि वे दिल्ली की डेयरियों के पास ऐसे और स्थलों को चिन्हित करें, जहां ऐसे और प्लांट स्थापित किए जा सकें। मुख्यमंत्री काे उम्मीद है कि इन प्लांट से हरित ऊर्जा का उत्पादन तो होगा ही, साथ ही मां यमुना को स्वच्छ रखने में मदद भी मिलेगी।

    मुख्यमंत्री रविवार दोपहर अपने आवास पर पहुंची तो उन्होंने बायो गैस प्लांट से जुड़े आला अफसरों से बात की और उन्हें निर्देश दिए कि वे दिल्ली की डेयरियों के आसपास ऐसी और जमीनों की तलाश करें, जहां बायो गैस प्लांट जल्द और आसानी से लगाए जा सकें।

    मां यमुना को निर्मल बनाने के लिए इस तरह के प्लांट आवश्यक

    मुख्यमंत्री का कहना है कि दिल्ली को स्वच्छ बनाने और मां यमुना को निर्मल बनाने के लिए इस तरह के प्लांट बेहद आवश्यक हैं और हम लगातार ऐसे प्लांट लगा रहे हैं। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द ऐसी जमीन की सूचना उन तक पहुंचाएं तो ऐसे और प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

    मुख्यमंत्री के अनुसार दिल्ली में 12,000 से अधिक डेयरियों से प्रतिदिन हजारों टन गोबर निकलता है और नालों के माध्यम से यमुना नदी में पहुंचकर उसे दूषित करता है।सीएम के अनुसार यमुना को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए गोबर का निष्पादन जरूरी है।

    सरकार सीएनजी बायो प्लांट लगाने को लेकर गंभीर

    उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सीएनजी बायो प्लांट लगाने को लेकर गंभीर है। हम जल्द ही दो प्रोजेक्ट शुरू कर देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने अपने कार्यकाल में गोबर मसले का समाधान करने का प्रयास नहीं किया। हम इस मसले को लेकर गंभीर हैं और स्थायी हल निकाल रहे हैं। ऐसे प्लांट हमारी सरकारी की प्राथमिकता में शामिल हैं।