Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने...', CM रेखा को हमले के बाद याद आए पिता, सुनाया पुराना किस्सा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:26 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर जनसुनवाई में हमले की खबर है। सीएम रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर पुरानी बातें साझा कीं। उन्होंने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएं होती रहती हैं डरकर रुकना नहीं है। दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना जारी रखेंगी। महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताक़त होती है। जनसुनवाई अब दिल्ली की हर विधानसभा में होगी।

    Hero Image
    सीएम रेखा गुप्ता ने हमले के बाद अपने पिता को किया याद।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर बुधवार को जनसुनवाई के दौरान कथित तौर पर हमले की खबर आई। इस घटना के बाद सीएम रेखा गुप्ता ने ट्वीट कर पुरानी यादों को ताजा किया है। 

    उन्होंने लिखा- मैं जब कॉलेज में थी, तब पापा ने मुझे कार चलाने के लिए दी। एक दिन बड़ा एक्सीडेंट हो गया। मैं डर गई और मुझे दुबारा कार को हाथ लगाने से डर लगने लगा। तब पापा ने कहा कि जीवन में दुर्घटनाएँ होती रहती हैं, डरकर रुकना नहीं है। आप रास्ते पर चलना नहीं छोड़ सकती।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने आगे कहा- आज उनकी वही सीख फिर याद आ रही है। कल फिर एक दुर्घटना हुई, लेकिन मैं दिल्लीवासियों के हितों के लिए लड़ना कभी नहीं छोड़ सकती। मेरे जीवन का हर क्षण और शरीर का हर कण दिल्ली के नाम है। मैं इन सभी अप्रत्याशित प्रहारों के बावजूद दिल्ली का साथ कभी नहीं छोड़ूंगी।

    उन्होंने कहा कि वैसे भी, महिलाओं में तकलीफों से लड़ने की दोहरी ताक़त होती है। उन्हें अपने आप को साबित करने के लिए अनगिनत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। मैं भी तैयार हूं। अब जनसुनवाई केवल मेरे घर पर ही नहीं, दिल्ली की हर विधानसभा में होगी। आपकी मुख्यमंत्री, आपके द्वार।

    “बाधाएं आती हैं आएं,

    घिरें प्रलय की घोर घटाएं,

    पांवों के नीचे अंगारे,

    सिर पर बरसें यदि ज्वालाएं,

    निज हाथों से हंसते-हंसते,

    आग लगाकर जलना होगा,

    कदम मिलाकर चलना होगा”