'दिल्ली से मिट जाएगा कूड़े का दाग...', भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा कर बोले सीएम केजरीवाल
Bhalswa Landfill Site दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महापौर शैली ओबेरॉय के साथ भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय भी थी। उन्होंने कहा कि काम तेज गति से चल रहे काम के बारे में बोलते हुए कहा कि जल्द ही इस जगह से 45 लाख टन कूड़ा साफ हो जाएगा तो कूड़े की सफाई में और तेजी आएंगी।
एएनआई, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और महापौर शैली ओबेरॉय के साथ भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण करने पहुंचे हैं, जहां उन्होंने तेज गति से चल रहे काम के बारे में बोलते हुए कहा कि जल्द ही इस जगह से 45 लाख टन कूड़ा साफ हो जाएगा तो कूड़े की सफाई में और तेजी आएंगी।
दिल्ली से मिट जाएगा कूड़े का दाग: केजरीवाल
भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा करने के बाद दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा, इस कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए काम तेज गति से चल रहा है। अब तक 18 लाख टन कूड़ा साफ किया जा चुका है जो एजेंसी अभी काम कर रही है।
तेजी से चल रहा है काम
उसे (साफ करने का) लक्ष्य पूरा करना है। अगले साल मई तक 30 लाख टन तक कचरा कम हो जाएगा, लेकिन जिस गति से काम हो रहा है उम्मीद है कि इसे 30 लाख टन की बजाय 45 लाख टन तक पूरा किया जाएगा...।
हमने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि दिल्ली में मौजूद कूड़े के पहाड़ हटाएंगे। इस काम में हम दिन-रात लगे हुए हैं। आज मैंने खुद भलस्वा लैंडफिल साइट का दौरा किया, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि ये काम अपने तय लक्ष्य से भी तेज़ गति से चल रहा है।
लक्ष्य के मुताबिक हमें आज तक यहां से 14 लाख टन कूड़ा हटाना था, हम अभी तक 18 लाख टन कूड़ा हटा चुके हैं। हमें मई 2024 तक 30 लाख टन कूड़ा हटाना है, जबकि तब तक हम 45 लाख टन कूड़ा हटा देंगे। इसके हटने से यहां 35 एकड़ जमीन फ्री हो जाएगी। पर यहां टोटल 65 लाख टन कूड़ा है। इस काम के लिए थोड़े दिन बाद एक दूसरी एजेंसी को भी लेकर आ रहे हैं। दिल्ली की दूसरी लैंडफ़िल साइट्स पर भी काम तेजी से चल रहा है। अगले हफ़्ते मैं वहां का दौरा करूंगा।
यह देखें वीडियो
#WATCH | After visiting the Bhalswa landfill site, Delhi CM Arvind Kejriwal says, "The work is going on a fast pace. So far, 18 lakh tonnes of garbage have been cleared. The agency which is currently working has to complete the target of (clearing) 30 lakh tonnes (of garbage) by… pic.twitter.com/iBlUb5H4Yf
— ANI (@ANI) September 30, 2023
MCD और एजेंसियों के इंजीनियरों को दी बधाई
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जब इस जगह से 45 लाख टन कचरा साफ हो जाएगा तो इस जगह को कई तरीकों से अलग-अलग काम में इस्तेमाल किया जा सकेगा। साथ ही हरियाणा और पंजाब से दिल्ली आने वाले लोगों को कूड़े की दुर्गंध से छुटकारा मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब यह कचरा पूरी तरह से साफ हो जाएगा तो दिल्ली पर लगा कूड़े का दाग भी मिट जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।