Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बीते 9 सालों में 31 फ्लाईओवरों का कराया निर्माण', CM केजरीवाल ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने मोती नगर रिंग रोड पर बने 3-लेन का फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसके चालू होने से लोगों को यहां ट्रैफिक-जाम से राहत मिलेगी। उन्होंने इस दौरान अपनी सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि बीते नौ सालों में उनकी सरकार ने 31 फ्लाईओवरों का निर्माण कराया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधाओं का उन्होंने काफी ध्यान रखा।

    By Agency Edited By: Sonu Suman Updated: Wed, 13 Mar 2024 02:39 PM (IST)
    Hero Image
    CM केजरीवाल ने मोती नगर में फ्लाईओवर के उद्घाटन के मौके पर गिनाई सरकार की उपलब्धि।

    पीटीआई, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि उनकी सरकार ने बीते नौ सालों में राजधानी में कुल 31 फ्लाईओवरों का निर्माण कराया है और नागरिकों को हरसंभव सुविधाएं देने का प्रयास किया है। मोती नगर में थ्री-लेन फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए केजरीवाल ने कहा कि इससे यात्रियों को सफर में लगनेवाले समय में कमी आएगी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा, 'इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को ट्रैफिक जाम में फंसने की समस्या नहीं आएगी। हमने सत्ता में आने के बाद करीब 31 फ्लाईओवरों का निर्माण कराया। पिछले 75 साल में यहां की सरकार ने वह काम नहीं किया है, जो हमने बीते 9 सालों में कर दिखाया। इसके लिए बस काम करने की इच्छाशक्ति होनी चाहिए।' 

    ये भी पढ़ेंः इंसान से ज्यादा खाली शीशियों की कीमत... 100 रु. खर्च कर तीन लाख में बेची जा रही थी कैंसर की दवा

    स्कूलों में अमीर-गरीब में भेद नहीं: केजरीवाल

    केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने लोगों को फ्री बिजली और अच्छी शिक्षा जैसी सभी संभावित लाभ पहुंचाने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, 'हमारे सरकारी स्कूल बहुत अच्छे हैं क्योंकि यहां पर अमीर और गरीब में कोई भेद नहीं होता। हमने सरकारी अस्पतालों को बेहतर किया, मोहल्ला क्लिनिक्स खोले और महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा की सुविधा प्रदान की।'

    ये भी पढ़ें- दिल्ली HC ने पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को दी राहत, DDA की शिविर तोड़ने की कार्रवाई पर लगाई रोक