'आपको मिलने के लिए समय देने में एतराज क्यों?' मुख्य चुनाव आयुक्त को CM आतिशी की एक और चिट्ठी
Delhi Assembly Elections 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले मुख्यमंत्री आतिशी ने मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और चिट्ठी लिखी है। उन्होंने फिर से मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का तत्काल समय मांगा है। आम आदमी पार्टी (आप) का आरोप है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मतदान सूची में हेरफेर किया जा रहा है। आतिशी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बस 27 दिन बाकी हैं।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आदिशी ने बुधवार को मुख्य चुनाव आयुक्त को एक और चिट्ठी लिखी है। उन्होंने फिर मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का तत्काल समय मांगा है। आम आदमी पार्टी (AAP) का आरोप है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट पर मतदान सूची में हेरफेर किया जा रहा है।
पत्र में आतिशी ने चुनाव आयुक्त से पूछा है, आखिर आपको मिलने का समय देने में ऐतराज क्यों? आतिशी ने 5 जनवरी को भी चिट्ठी के जरिए मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने का समय मांगा था। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने और जोड़ने को लेकर समय मांगा था।
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव को मुलाकात जरूरी
आतिशी ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025) में बस 27 दिन बाकी हैं। फ्री एंड फेयर (स्वतंत्र और निष्पक्ष) चुनाव के लिए आपसे मुलाकात जरूरी है। पूरा देश और मीडिया दिल्ली चुनाव को देख रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में लगाए थे आरोप
छह जनवरी को भी सीएम आतिशी, वरिष्ठ नेता संजय सिंह और राघव चड्ढा ने पार्टी मुख्यालय में इस मुद्दे पर प्रेसवार्ता कर भाजपा पर हमला बोला। इस दौरान आतिशी ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखकर इस फर्जीवाड़े को लेकर सुबूत पेश करने के लिए उनसे मिलने का समय मांगा।
वोटों को लेकर लगाए आरोप
आतिशी ने कहा कि नई दिल्ली में समरी रिवीजन के बाद 15 दिसंबर से दो जनवरी तक 10,500 नए नाम जोड़ने और 6,167 वोट काटने के आवेदन आए हैं। मात्र 84 लोगों ने 4,283 वोट काटने के आवेदन दिए, लेकिन चुनाव आयोग में सुनवाई के दौरान कई आपत्तिकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने कोई आवेदन नहीं किया है।
उन्होंने कहा कि यह स्थिति बड़े घपले की ओर संकेत करती है। उन्होंने कहा कि कौन लोग हैं जो नए वोट जुड़वा रहे हैं और लोगों के वोट कटवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं, इसकी जांच जरूरी है। कहा कि ये 84 लोग कौन हैं जो 4,283 वोट कटवाने के लिए आवेदन करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।