Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में दिल्ली की हवा एक दशक में चौथी बार रही सबसे साफ, एक भी दिन खराब श्रेणी में नहीं आया एक्यूआई

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 07:28 AM (IST)

    दिल्ली में इस अगस्त महीने की हवा एक दशक में चौथी बार सबसे साफ़ रही। महीने में अभी तक एक भी दिन खराब श्रेणी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) नहीं रहा। मानसून की मेहरबानी से 30 में से 14 दिन वर्षा हुई जिससे प्रदूषक कण धुल गए। इस साल अगस्त का औसत एक्यूआई 89 रहा है।

    Hero Image
    वर्षा की वजह से दिल्ली में हवा साफ रह रही है। आर्काइव

    संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। वर्षा के असर से इस बार अगस्त में दिल्ली की हवा एक दशक में चौथी बार सबसे साफ चल रही है। माह के अभी तक बीते 30 में से एक भी दिन खराब श्रेणी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) नहीं रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर दिन हवा या तो संतोषजनक श्रेणी में रही है या मध्यम श्रेणी में। रविवार को माह के अंतिम दिन भी संतोषजनक श्रेणी में ही बने रहने की संभावना है। यह बात अलग है कि एक भी दिन एक्यूआइ 50 से नीचे यानी अच्छा नहीं रहा।

    इस अगस्त में दिल्ली पर मानसून खासा मेहरबान रहा है। 30 में से 14 दिन वर्षा हुई है। रविवार को भी वर्षा का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। इसी के चलते हवा में घुले-मिले प्रदूषक कण पूरी तरह से धुल गए हैं और हवा साफ बनी हुई है।

    आलम यह है कि अभी तक माह के 30 में से 22 दिन एक्यूआइ 100 से नीचे जबकि आठ दिन 100 से ऊपर दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले 2016 से 2025 के बीच 2019, 2020 और 2024 में दिल्ली वासियों को इससे भी साफ हवा मिली थी।

    इस साल अगस्त का औसत एक्यूआई 89 रहा है। 2019 में यह 86, 2020 में 64 और 2024 में 72 रहा था। कोरोना वर्ष 2020 में पूरे अगस्त माह में 31 दिन ऐसे रहे थे जब एक्यूआइ 100 से नीचे रहा हो।

    2016 से 2024 तक अगस्त में हवा की श्रेणी के दिन

    वर्ष अच्छी संतोषजनक अच्छी खराब
    2016 0 17 14 0
    2017 0 18 13 0
    2018 0 19 8 4
    2019 2 20 0 0
    2020 4 27 0 0
    2021 0 11 20 0
    2022 0 19 12 0
    2023 0 8 23 0
    2024 0 29 2 0
    2025 (30 अगस्त तक)  0 22 8 0

    2016 से 2025 तक अगस्त का औसत एयर इंडेक्स

    • 2016 - 105
    • 2017 - 103
    • 2018 - 111
    • 2019 - 86
    • 2020 - 64
    • 2021 - 107
    • 2022 - 93
    • 2023 - 116
    • 2024 - 72
    • 2025 - 89

    एयर इंडेक्स श्रेणी

    • 0 से 50 अच्छी
    • 51 से 100 संंतोषजनक
    • 101 से 200 मध्यम
    • 201 से 300 खराब
    • 301 से 400 बहुत खराब
    • 401 से 500 गंभीर
    • 501 से ऊपर आपातकालीन

    एक्यूआई के लिहाज से अगस्त महीना सबसे साफ होना चाहिए था, लेकिन पिछले कुछ सालों से यह अच्छी वायु गुणवत्ता के स्तर तक नहीं पहुंच पाया है। मुझे लगता है कि नियमित रूप से प्रदूषण नियंत्रण के लिए पूरी कोशिश की गई है, हालांकि उत्सर्जन नियंत्रण उपायों के तहत एनओ2 और सीओ पर भी नियंत्रण के लिए प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। अगस्त 2025 का एक्यूआइ प्रोफ़ाइल यह साबित करता है कि पूरे महीने में वर्षा की आवृत्ति और अवधि के चलते, कुछ दिनों को छोड़कर, ज़्यादातर दिनों में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में रहा।

    -डाॅ. डी साहा, पूर्व अपर निदेशक, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी)