AIIMS Cyber Attack: एम्स में साइबर सुरक्षा के लिए सीआइएसओ की होगी नियुक्ति
जांच में साइबर सुरक्षा को लेकर संस्थान की लापरवाही सामने आई थी। साइबर सुरक्षा के लिए एम्स के कंप्यूटर सिस्टम पर फायरवाल एंटीवायरस जैसे जरूरी साफ्टवेयर भी अपलोड नहीं किए गए थे। इस वजह से एम्स के दो कंप्यूटर एनालिस्ट निलंबित किए जा चुके हैं।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। एम्स के सर्वर पर हुए रैनसमवेयर अटैक की घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन साइबर सुरक्षा के लिए नीति तैयार करने में जुटा हुआ है। इसी क्रम में एम्स प्रशासन एक मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी (सीआइएसओ) की नियुक्ति करेगा। सीआइएसओ की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर जल्द होगी।
आइसीईआरटी (इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम), एनआइसी (नेशनल इंफार्मेटिक सेंटर), दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की साइबर सेल, भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र, राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी सहित कई एजेंसियां एम्स के सर्वर पर हुए रैनसमेवयर अटैक की घटना की जांच कर रही हैं।
साइबर सुरक्षा को लेकर संस्थान की लापरवाही आई थी सामने
जांच में साइबर सुरक्षा को लेकर संस्थान की लापरवाही सामने आई थी। साइबर सुरक्षा के लिए एम्स के कंप्यूटर सिस्टम पर फायरवाल, एंटीवायरस जैसे जरूरी साफ्टवेयर भी अपलोड नहीं किए गए थे। इस वजह से एम्स के दो कंप्यूटर एनालिस्ट निलंबित किए जा चुके हैं।
सुरक्षा एजेंसियों से मिले सुझाव के आधार एम्स अब साइबर अटैक की घटना से बचाव की पुख्ता व्यवस्था करने में जुटा है। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने एम्स को साइबर सुरक्षा से जुड़े उपाए के बाद ही अस्पताल के सर्वर को शुरू करने का सुझाव दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।