Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IGI एयरपोर्ट पर 49 किलो मोर पंख हुए बरामद, विदेश ले जाने की जुगाड़ में था शख्‍स

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Thu, 26 Sep 2019 03:52 PM (IST)

    इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल और खुफिया विभाग ने 49 किलो मोर के पंख को जब्‍त किया है। यह मोर के पंख एक शख्‍स टर्मिनल 3 से बाहर ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    IGI एयरपोर्ट पर 49 किलो मोर पंख हुए बरामद, विदेश ले जाने की जुगाड़ में था शख्‍स

    नई दिल्‍ली, जेएनएन। इंदिरा गांधी एयरपोर्ट (IGI Airport) पर केंद्रीय उद्योग सुरक्षा बल (CISF) और खुफिया विभाग ने 49 किलो मोर के पंख को जब्‍त किया है। यह मोर के पंख एक शख्‍स टर्मिनल नंबर- 3 पर से उसे हांग-कांग ले जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह मोर पंख अंसारी नाम के एक शख्‍स के बैग से मिला है। इतनी ज्‍यादा मात्रा में मोर पंख मिलने से पुलिस भी हैरान है। मोर के पंख का इस्‍तेमाल लोग वास्‍तु दोष दूर करने के लिए करते हैं। लोग इसे दीवार पर टांग कर घरों की नकारत्‍मक उर्जा को खत्‍म करने की कामना करते हैं। लोग घर में मोर पंख की पूजा भी करते हैं। मोर भारत में राष्‍ ट्रीय पक्षी है इसकी हत्‍या करना कानून की नजर में अपराध है।