Delhi Metro: नांगलोई स्टेशन पर अचानक अचेत होकर गिरा शख्स, CISF के जवान ने ऐसे बचाई जान
नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स को सीआईएसएफ के जवान ने सीपीआर देकर उसकी जिंदगी बचा ली। शख्स ने जैसे ही मेट्रो में एंट्री ली तभी वह अचेत हो गया। वहां तैनात कॉन्स्टेबल उत्तम कुमार ने तत्काल सीपीआर देना शुरू किया। इससे उनकी जान बच गई। उन्हें बाद में नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया।

एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में तैनात केद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान ने एक शख्स की जिंदगी बचा ली। दरअसल, 58 साल के एक बुजुर्ग मेट्रो स्टेशन पर अचेत हो गए। जैसे ही इसकी जानकारी मिली, तभी सीआईएसएफ के जवान ने उस शख्स को तत्काल सीपीआर दिया। इससे उनकी जान बच गई। घटना शनिवार को साढ़े 12 बजे नांगलोई मेट्रो स्टेशन पर घटी।
अधिकारियों ने बताया कि स्टेशन में एंट्री लेते वक्त शख्स की जांच की जा रही थी, तभी वह बेहोशी जैसा महसूस करने लगे। ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल उत्तम कुमार ने इसे तत्काल भांप लिया और उन्होंने शख्स को तुरंत सीपीआर देना शुरू किया। इसके बाद उन्हें होश आ गया।
ये भी पढ़ें- बेटे का यौन उत्पीड़न करना व्यक्ति ही नहीं समाज और परिवार के खिलाफ भी है अपराध, दिल्ली HC की टिप्पणी
CISF के जवान पहले भी कर चुके हैं ऐसे काम
शख्स को आगे की इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उनके परिवार को भी इस घटना की सूचना दी गई। बता दें, सीपीआर वह तकनीक है, जब किसी का हार्ट काम करना बंद कर देता है, तब सीपीआर के जरिए उनकी जिंदगी को बचाया जा सकता है। मेट्रो में पहले भी सीआईएसएफ के द्वारा इस तरह के सराहनीय कार्य किए जा चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।