Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीआईआई और आईटीसी ने दिल्ली से शुरू किया इंडस्ट्री-एकेडमिया कनेक्ट; नौ शहरों में मिलेगी उद्योग-शिक्षा साझेदारी को मजबूती

    Updated: Fri, 09 May 2025 01:00 AM (IST)

    यह पहल 9 शहरों की एक सीरीज़ के रूप में तैयार की गई है जहां दिग्गज मिलकर इनोवेशन और बेहतर करियर तैयारी पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2 ...और पढ़ें

    Hero Image
    इस पहल में दिग्गज मिलकर इनोवेशन और बेहतर करियर तैयारी पर चर्चा करेंगे

     सीआईआई (कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री), आईटीसी होटल्स और ईएचएल (जिसे 1893 में एकोल होटेलिएर दे लॉज़ेन के नाम से शुरू किया गया था) के साथ मिलकर लंबे समय से शिक्षा और होटल इंडस्ट्री के बीच की दूरी को कम करने का काम कर रहा है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है 18 महीने का वीईटी बाय ईएचएल स्विस प्रोफेशनल डिप्लोमा प्रोग्राम, जो इस समय देश के 10 आईटीसी होटल्स में चल रहा है, जिसमें आईटीसी मौर्य (नई दिल्ली) भी शामिल है। अब तक इस प्रोग्राम से 800 से ज्यादा छात्रों को फायदा मिल चुका है। यह इंडस्ट्री से जुड़े प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए एक मिसाल बन चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह पहल 9 शहरों की एक सीरीज़ के रूप में तैयार की गई है, जहां दिग्गज मिलकर इनोवेशन और बेहतर करियर तैयारी पर चर्चा करेंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2025 के दृष्टिकोण के अनुरूप इस पहल में दिल्ली, आगरा, जयपुर, अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहर शामिल होंगे। शुरुआती दिन में राजधानी के कई प्रमुख स्कूलों और संस्थानों के प्रिंसिपल, करियर काउंसलर और हेड्स शामिल हुए। इस आयोजन में शिक्षा और उद्योग से जुड़े 70 से ज्यादा लीडर्स ने हिस्सा लिया। शुरुआती सत्र की अध्यक्षता सीआईआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सौगत रॉय चौधरी ने की। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भविष्य के अनुरूप वर्कफोर्स तैयार करने के लिए इंडस्ट्री से जुड़ा और एकीकृत लर्निंग मॉडल कितना जरूरी है। इस पैनल में उनके साथ सीआईआई के सलाहकार श् प्रवीण रॉय, आईटीसी होटल्स लिमिटेड में टैलेंट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट निलेश मित्रा, ईएचएल के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श् अमन आदित्य सचदेव, डीएक्ससी टेक्नोलॉजी में टैलेंट डेवलपमेंट के ग्लोबल हेड रोहित शेनॉय, हेल्थकेयर स्किलिंग स्पेशलिस्ट और सीनियर पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. पार्थ बोस (एमडी, डीटीसीडी, एफआईएसडी, एफबीपीआई, एमबीए) और सीआईआई इंस्टीट्यूट ऑफ हॉस्पिटैलिटी (सीआईआईआईएच) के प्रोग्राम हेड अनीश धीमान शामिल थे।

    आईटीसी होटल्स लिमिटेड में टैलेंट मैनेजमेंट के वाइस प्रेसिडेंट, निलेश मित्रा ने कहा, "हॉस्पिटैलिटी और सर्विस सेक्टर्स में स्किल्स बहुत तेज़ी से बदवाव देखने को मिल रहे हैं। ईएचएल के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, अमन आदित्य सचदेव ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्पष्ट था-होटल इंडस्ट्री की वर्ल्ड-क्लास हॉस्पिटैलिटी ट्रेनिंग को भारत के उन युवाओं तक पहुंचाना, जो बड़े सपने देखते हैं। सीआईआई के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सौगत रॉय चौधरी ने कहा, "हमारे वर्कफोर्स का भविष्य आज के छात्रों के फैसलों और उन्हें दिए गए सही मार्गदर्शन पर निर्भर करता है।