Delhi के हजारों लोगों को मिलेगी राहत, ढाई साल बाद चर्च मिशन रोड का शुरू हुआ निर्माण
पुरानी दिल्ली की चर्च मिशन रोड जो लगभग ढाई साल से टूटी हुई थी का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। चांदनी चौक नागरिक मंच के महामंत्री प्रवीण शंकर कपू ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली स्थित चर्च मिशन रोड का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। यह सड़क करीब ढाई साल से टूटी थी, जिसके कारण प्रतिदिन हजारों लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में चांदनी चौक नागरिक मंच के महामंत्री प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और स्थानीय सांसद प्रवीन खंडेलवाल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन दोनों के प्रयासों से इस सड़क की दशा बदलने जा रही है।
बताया गया कि पिछले वर्ष 14 सितंबर को दोनों नेताओं ने इस सड़क को लेकर प्रदर्शन किया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।