Viral Fever in Delhi: बच्चों को 103 डिग्री तक हो रहा है तेज बुखार, डॉक्टर ने बताया बचाव का तरीका और इलाज
Viral Fever in Delhi विशेषज्ञ डॉ. राहुल नागपाल ने कहा कि बच्चों को इन दिनों वायरल बुखार और टाइफाइड के कारण 102 से 103 डिग्री तक तेज बुखार हो रहा है। ट ...और पढ़ें

नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। दिल्ली में मानसून की बारिश के बाद अब मौसमी बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। दिल्ली के कई जगहों से मलेरिया (Maleria), डेंगू (Dengue), वायरल फीवर ( Viral Fever), टाइफाइड (Typhoid fever) के मरीजों की पुष्टि होने लगी है। वहीं बच्चों को 103 डिग्री तक बुखार हो रहा है। ऐसे में डॉक्टर ने बचाव के तरीके और इलाज के बारे में जानकारी दी।
फोर्टिस अस्पताल के पीडियाटिक विभाग के विशेषज्ञ डॉ. राहुल नागपाल ने कहा कि बच्चों को इन दिनों वायरल बुखार और टाइफाइड के कारण 102 से 103 डिग्री तक तेज बुखार हो रहा है। टाइफाइड दूषित पानी के कारण होता है। टाइफाइड से बचाव के लिए पानी उबालकर रख लेना चाहिए। ठंडा होने के बाद उसे पीना चाहिए। बाहर की चीजें खाने पीने से परहेज करना चाहिए।
घर पर ही ठीक हो रहे ज्यादातर मरीज
एम्स के मेडिसिन विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्चल ने कहा कि कोरोना के ज्यादातर मरीज घर पर ही ठीक हो रहे हैं। इसलिए अस्पतालों में मरीजों को ज्यादा भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ रही है। दो-तीन दिन तक बुखार, गले में दर्द, खांसी-जुकाम, सिर व बदन दर्द की परेशानी रह रही है। अन्य वायरल बुखार और फ्लू के भी मरीज देखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर होगा कि खांसी, सर्दी जुकाम और बुखार होने पर खुद अलग कमरे में आइसोलेट कर लें, ताकि परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमण न होने पाए।
बुजुर्गों को फ्लू का टीका लगवाने की सलाह
डॉ. निश्चल ने कहा कि बुजुर्ग और पुरानी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए फ्लू घातक हो सकता है। उन्हें फ्लू का टीका ले लेना चाहिए। इसके अलावा कोरोना के टीके की सतर्कता डोज भी लगवा लेनी चाहिए। अपोलो अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विशेषज्ञ डा. सुरनजीत चटर्जी ने कहा कि बुखार के साथ इलाज के लिए पहुंचे बहुत मरीज जांच कराने पर कोरोना पाजिटिव पाए जा रहे हैं।
डॉक्टर ने कहा कि बहुत लोग फ्लू से भी बीमार हो रहे हैं। इनके लक्षण एक जैसे होते हैं। इसके अलावा डेंगू, टाइफाइड के मरीज भी मिल रहे हैं। मणिपाल अस्पताल के नियोनेटोलाजी विभाग के डा. विनय राय ने कहा कि बच्चे भी कोरोना व वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं। तीन दिन में कोरोना और वायरल बुखार ठीक हो रहा है। इन दिनों टाइफाइड फैला हुआ है। यदि तीन-चार दिन से अधिक बुखार हो तो यह टाइफाइड भी हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।