पति-पत्नी को नहीं लगी भनक, ऑटो में सवार मां की गोद से गायब हुआ बच्चा
दीपू की पत्नी को झपकी आ गई। एम्स के पास बच्चे की मां की आंख खुली तो देखा कि पति तो उसके साथ बैठा है लेकिन उसकी गोद से बच्चा गायब है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। दिल्ली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां ऑटो में सवार महिला की गोद से एक माह का बच्चा गायब हो गया और उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। फिलहाल शिकायत के बाद मधु विहार थाना पुलिस ने बच्चे को अगवा करने की रिपोर्ट दर्ज की है।
पीड़ित 30 वर्षीय दीपू मूल रूप से यूपी के सीतापुर का रहने वाला है। वह पिछले पांच वर्षों से पत्नी के साथ बिजवासन में किराए पर रह रहा है। वह सपरिवार गांव गया था और गत 22 अप्रैल को पत्नी और ढाई वर्ष एवं 28 दिन के बच्चों के साथ कौशाम्बी बस अड्डे पर उतरा था। दीपू आनंद विहार बस अड्डे के सामने से बिजवासन जाने के लिए ऑटो पर सवार हुआ।
पत्नी को झपकी आ गई
दीपू के पास बड़ा बेटा था और उसकी पत्नी के पास छोटा। ऑटो जब थोड़ा आगे बढ़ा तो एक और युवक उसमें सवार हो गया। इस दौरान दीपू की पत्नी को झपकी आ गई। अज्ञात युवक ऑटो से महारानी बाग में उतर गया। एम्स के पास बच्चे की मां की आंख खुली तो देखा कि पति तो उसके साथ बैठा है लेकिन उसकी गोद से बच्चा गायब है।
अब तक नहीं मिली जानकारी
उसने ऑटो रुकवाया और बच्चे की तलाश में जुट गई। लेकिन कुछ पता चला नहीं चला। गोद से बच्चा चला गया और बगल में बैठे महिला के पति को भी इसकी जानकारी नहीं मिली। बाद में दीपू ने इस संबंध में मामला दर्ज करवाया। लेकिन अभी तक बच्चे के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।