Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: नाले में बच्चा गिरने पर मचा हड़कंप, देर रात तक ढूंढती रही टीम; पर नहीं लगा सुराग

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 11:15 AM (IST)

    दक्षिणी दिल्ली के रजोकरी गांव में भारी बारिश के बीच एक बच्चे के नाले में गिरने की सूचना से हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोज अभियान चलाया। नाले को तोड़कर बच्चे को ढूंढने का प्रयास किया गया लेकिन देर रात तक सफलता नहीं मिली। बच्चे की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और थाने में कोई गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं है।

    Hero Image
    नाले में बच्चा गिरने की सूचना पर हड़कंप मच गया। जागरण

    जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली में वसंत कुज दक्षिण थाना क्षेत्र स्थित रजोकरी गांव में गुरुवार को तेज वर्षा के दौरान एक बच्चे के बरसाती नाले में गिरने की सूचना पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

    पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। घटना स्थल से आगे जाने वाली लाइन पर सर्च अभियान चला। जहां-जहां नाले ढंका हुआ था, उसे बुलडोजर से तोड़-तोड़कर बच्चे का पता लगाने का प्रयास किया गया। देर रात न तो बच्चे का पता चला और न ही उसकी पहचान हो पाई। किसी परिवार की ओर से भी थाने में गुमशुदगी भी दर्ज नहीं कराई गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि दोपहर 1:24 बजे वसंत कुंज दक्षिण थाना में एक पीसीआर काल प्राप्त हुई। फोन करने वाले ने बताया कि एक नाबालिग लड़का खुले सीवर में गिर गया है। टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय बच्चों ने एक लड़के को सीवर में गिरते हुए देखने की बात कही।

    सीवेज लाइन के ऊपर की पक्की संरचना तोड़ने व चैंबर को साफ करने के लिए एक बुलडोजर बुलाया गया। वसंत कुंज से दमकल गाड़ी व कर्मचारी भी मौके पर मदद के लिए पहुंचे। बचाव कार्यों में सहयोग के लिए एमसीडीकर्मियों और चार सफाई कर्मचारियों को भी लगाया गया।

    पुलिस उपायुक्त के मुताबिक, घटना रजोकरी गांव में शिव मंदिर के नजदीक एमसीडी स्कूल के पास हुई। सीवर लाइन एमसीडी का है, जो किनारे से खुला हुआ है। अभी तक बच्चे या उसके माता-पिता की पहचान नहीं हो पाई है। थाने में गुमशुदगी की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है।