Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Election 2025: 'CM भगवंत मान के दिल्ली आवास पर छापामारी', मुख्यमंत्री आतिशी ने किया दावा

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 05:36 PM (IST)

    दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया है कि दिल्ली पुलिस ने सीएम भगवंत मान के दिल्ली आवास पर छापेमारी की है। उन्होंने कहा कि भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे जूते चद्दर बांट रहे हैं वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। सीएम आतिशी ने लिखा वाह री भाजपा! दिल्ली वाले पांच तारीख को जवाब देंगे।

    Hero Image
    सीएम आतिशी ने बड़ा दावा किया है। फोटो - सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा कि दिल्ली पुलिस सीएम भगवंत मान के दिल्ली आवास पर छापेमारी करने पहुंची है।

    उन्होंने लिखा कि भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं, वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं। सीएम आतिशी ने लिखा वाह री भाजपा! दिल्ली वाले पांच तारीख को जवाब देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि शिकायत सीविजिल एप के माध्यम से प्राप्त हुई थी। एक ऐसा मंच जहां कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है। मानक प्रोटोकॉल के अनुसार, नियंत्रण कक्ष द्वारा पास में तैनात नई दिल्ली एसी की फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) को शिकायत की जांच करने और निर्धारित 100 मिनट की समय सीमा के भीतर उचित कार्रवाई करके इसे बंद करने का काम सौंपा गया था।

    परिसर में प्रवेश करने की नहीं दी जा रही अनुमति 

    शिकायत मिलने पर एफएसटी तुरंत कपूरथला हाउस में कथित उल्लंघन के स्थान पर पहुंच गई। हालांकि, शिकायत की जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा टीम को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।