Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Virtual Model School: दिल्ली में शुरू हुआ देश का पहला वर्चुअल स्कूल, एडमिशन के लिए आज से करें आवेदन

    By Abhishek TiwariEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2022 12:45 PM (IST)

    Delhi Virtual Model School दिल्ली में पहले वर्चुअल स्कूल की शुरुआत की गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस संबंध में जानकारी दी है। 9वीं ...और पढ़ें

    Hero Image
    Delhi Virtual Model School: दिल्ली में शुरू हुआ देश का पहला वर्चुअल स्कूल, एडमिशन के लिए आज से करें आवेदन

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Delhi Virtual Model School: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज यानी बुधवार को डिजिटल प्रेसवार्ता कर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू होने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ी क्रांति की शुरुआत हो रही है। दिल्ली का पहला वर्चुअल स्कूल शुरू हुआ है। ऐसे बहुत सारे बच्चे हैं जो इसका लाभ उठा सकते हैं। 9वीं कक्षा के लिए आज से आवेदन लेने शुरू किए जा रहे हैं, पूरे देश से बच्चे आवेदन कर सकते हैं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    13 से 18 साल के बच्चे कर सकते हैं आवेदन

    उन्होंने आगे बताया कि इसमें 13 से 18 साल के बच्चे आवेदन कर सकते हैं। इसमें प्रतिदिन के पढ़ाई के बच्चों के कोर्स डाले जाएंगे। वे दिन में किसी भी समय पढ़ाई कर सकेंगे, जब भी उनके पास समय होगा, वे आनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। आगे चलकर बच्चों को 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं दूसरे कोर्स बच्चों को पढ़ाए जाने को लेकर भी तैयारी कराई जा रही है।

    एडमिशन के लिए इस वेबसाइट पर करें आवेदन

    सीएम केजरीवाल ने कहा, "भारत को नंबर एक देश बनाना है, इसके लिए शिक्षा बहुत जरूरी है। आज जो वर्चुअल स्कूल शुरू किया जा रहा है, इसके लिए एक साल पहले घोषणा की थी। जिन बच्चों के लिए फिजिकल स्कूल किसी कारण से संभव नहीं है वे इसका लाभ उठा सकेंगे। इस स्कूल का नाम दिल्ली वर्चुअल मॉडल स्कूल है। इसमें प्रवेश के लिए www.dmvs.in पर आवेदन किए जा सकेंगे।