Bomb Threat Schools list: दिल्ली-NCR के 175 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, गृह मंत्रालय तक में हड़कंप; पढ़ें टाइमलाइन
Delhi-NCR Bomb Threat Schools list सभी स्कूलों को एक ही मेल आईडी से मेल भेजा गया जो जांच एजेंसी के मुताबिक रशियन सर्वर की मदद से भेजे गए। वहीं पुलिस का तो ये भी कहना है कि जिस मेल आईडी से धमकी आई है उसके शब्द Sawariim का इस्तेमाल इस्लामिक स्टेट (ISIS) लंबे समय से कर रहा है। ऐसे स्कूलों की फेहरिस्त लंबी है जिन्हें धमकी भरा मेल मिला है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Delhi-NCR Bomb Threat Schools list राजधानी के 162 स्कूल समेत गौतमबुद्ध नगर के पांच, गुरुग्राम के पांच और गाजियाबाद के तीन स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से सुबह से दोपहर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।
बुधवार सुबह जैसे ही स्कूल खुलने शुरू हुए और बच्चों का आना शुरू हुआ एक के बाद एक कई स्कूलों को धमकी भरे मेल मिलने से स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गईं। सुबह छह बजे से ही मेल आने शुरू हो गए थे।
स्कूल प्रशासन की नजर जैसे-जैसे मेल पर पड़ती गई आनन-फानन में तत्काल पुलिस को सूचना दी गई और स्कूलों को खाली कराया गया। स्कूलों को मेल अलग-अलग समय में भेजे गए।
अलग-अलग समय पर मिली स्कूलों को धमकी
जिन स्कूलों में सुबह ही मेल पर नजर पड़ गई उनमें स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को स्कूल बंद होने की बात बताकर लौटा दिया गया। इस दौरान जो बस बच्चों को लेकर स्कूल पहुंची रही थी उसके चालकों को बोलकर बच्चों को वापस घर छुडवा दिया गया।
अलग-अलग स्कूलों से सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना पुलिस, बम स्क्वायड, डाग स्क्वायड, कैट एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच कर पूरे परिसर काे खाली करवा चप्पे-चप्पे की जांच में जुट गई, लेकिन कहीं भी बम जैसी वस्तु न मिलने पर सभी ने राहत की सांस ली और मेल को फर्जी करार दिया जाता रहा।
पुलिस मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक इस मामले में स्पेशल सेल को केस दर्ज कर जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन जांच में क्राइम ब्रांच के अलावा सभी केंद्रीय एजेंसियों को भी सहयोग करने को कहा गया है। साथ ही दिल्ली को हाई अलर्ट कर दिया गया है।
गृह मंत्रालय भी सकते में आया
एक के बाद कई मेल आने पर न केवल दिल्ली पुलिस ही नहीं बल्कि गृह मंत्रालय भी सकते में आ गया। केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को मंत्रालय में तलब कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की और आरोपित को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
इस मसले को लेकर मंत्रालय में संक्षिप्त बैठक भी हुई, जिसमें आइबी प्रमुख भी शामिल हुए। उधर, उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विशेष आयुक्त कानून व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव के साथ माडल टाउन स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में जाकर हालात का जायजा लिया और उन्होंने भी गृह सचिव को हालात की जानकारी दी।
इंटरपोल की मदद ले रही दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस जांच में इंटरपोल की भी मदद ले रही है। अब तक की जांच में पता चला है कि सभी स्कूलों को एक ही आइडी से और एक जैसे मेल भेजे गए हैं। धमकी भरे भेल में सभी स्कूलों को सीसी किया गया है।
आखिर में डाट काम की जगह आरयू (SAWARIM S @mail.ru>;) लिखा गया है जो रूस की तरफ इशारा करता है। ये आइपी एड्रेस रूस में इस्तेमाल किया जाता है।
जांच एजेंसी का यह भी कहना है कि कोई जरूरी नहीं है कि मेल रूस से ही भेजे गए हों। भारत में बैठकर भी फर्जी आईपी एड्रेस का इस्तेमाल कर इसकी साजिश रची जा सकती है।
जांच एजेंसी को शक है कि रूस के इंटरनेट प्रोटोकाल (आइपी) एड्रेस के साथ वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) किया गया है।
क्या होता है वीपीएन
यह एक ऐसी इंटरनेट पर उपयोग की जाने वाली सेवा है जो डाटा को लीक होने से बचाती है और आनलाइन गोपनियता प्रदान करती है। दरअसल, वीपीएन आइपी एड्रेस को छिपा देता है, इससे सही आइपी एड्रेस का पता नहीं लग पाता है।
कहां पर कितने स्कूलों को धमकी मिली
- दक्षिण-18
- दक्षिण पूर्व-10
- दक्षिण पश्चिम—10
- पश्चिम—21
- द्वारका—20
- बाहरी—8
- बाहरी उत्तर—2
- शाहदरा—20
- पूर्व—24
- उत्तर पूर्व—3
- मध्य—10
- रोहिणी—5
- नई दिल्ली—1
- उत्तर—2
- गौतमबुद्ध नगर-5
- गाजियाबाद-3
- गुरुग्राम-5
किसी को घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह फर्जी मेल है। दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकाल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं। -गृह मंत्रालय (सुबह एक्स पर पोस्ट)
स्पेशल सेल को जांच में लगाया गया है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किस आइपी एड्रेस से मेल किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि धमकी भरे मेल से उन्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है। किसी शरारती तत्व की यह हरकत हो सकती है।-सुमन नलवा, डीसीपी, दिल्ली पुलिस प्रवक्ता
162 स्कूलों में आए धमकी भरे ईमेल, गौतमबुद्ध नगर में पांच, गाजियाबाद में तीन और गुरुग्राम के पांच स्कूलों में रही हड़कंप की स्थिति
दक्षिणी दिल्ली में 18 स्कूलों को मिली थी बम से उड़ाने की धमकी--
- एमिटी स्कूल, साकेत
- डीपीएस इंटरनेशनल, साकेत
- रेड रोज, साकेत
- न्यूज ग्रीन फील्ड, साकेत
- एपीजे, साकेत
- फादर एंजेल स्कूल गौतम नगर, हौज खास
- इंडियन स्कूल, डिफेंस कॉलोनी
- समर फील्ड स्कूल, कैलाश कॉलोनी, जीके
- सेंट मेरी स्कूल, नेब सराय
- सेंट जॉर्ज स्कूल, अलकनंदा, जीके
- पिनाकल स्कूल, पंचशील एंक्लेव, हौज खास
- कालका पब्लिक स्कूल, सीआर पार्क
- कुमार मंगलम स्कूल, सीआर पार्क
- ग्रीन फील्ड, सीआर पार्क
- ज्ञान भारती, साकेत
- सेंट्रल स्कूल, आईएनए
- गुरु हरकिशन स्कूल, जीके
- डॉन बॉस्को स्कूल, सीआर पार्क
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।