Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेश की सीमा के गांव में बैठकर कर रहे दिल्ली के लोगों से ठगी, कमीशन पर ले रखा बैंक एकाउंट

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Sun, 03 Oct 2021 12:47 PM (IST)

    ठगों ने उनसे एप इंस्टाल कराकर उनके मोबाइल को हैक कर लिया था। अहसास होने पर ठगी से बचने के लिए उन्होंने अपने बैंक खाते से रुपयों की निकासी ब्लाक कराने ...और पढ़ें

    Hero Image
    आरोपित रकम ठगी की रकम अपने बैंक खाते में मंगवाता था और इसके लिए दस फीसद कमीशन लेता था।

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। मोबाइल की सिम बंद होने की चेतावनी का झूठा मैसेज भेज कर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले गिरोह के एक सदस्य को पूर्वी जिला पुलिस ने बांग्लादेश की सीमा पर स्थित बंगाल के गांव टिकटिकीपाड़ा से गिरफ्तार किया है। आरोपित मसूद राणा ठगी की रकम अपने बैंक खाते में मंगवाता था और उसके लिए ठगों से दस फीसद कमीशन लेता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने बताया कि बीती चार अगस्त को मयूर विहार एक्सटेंशन स्थित ईस्ट एंड अपार्टमेंट में रहने वाले सत्यवती कालेज के प्रोफेसर अजीत झा से दो लाख रुपये की ठगी हुई थी। ठगों ने पहले उनके मोबाइल फोन पर एक नंबर लिखा मैसेज भेजा था। उसमें चेतावनी दी थी कि इस नंबर पर काल नहीं किया तो सिम बंद हो जाएगी।

    उस नंबर पर काल करने पर ठगों ने उनसे एप इंस्टाल कराकर उनके मोबाइल को हैक कर लिया था। अहसास होने पर ठगी से बचने के लिए उन्होंने अपने बैंक खाते से रुपयों की निकासी ब्लाक कराने के लिए आनलाइन टोल फ्री नंबर की तलाश की थी। बैंक के नाम से जो नंबर उनके हाथ लगा, उस पर काल करने पर व्यक्ति ने एक वेबसाइट के बारे में बताया। सलाह दी कि वह उस वेबसाइट पर शिकायत दर्ज कराएं।

    उन्होंने उस पर शिकायत दर्ज कराने के साथ कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज कर दी थी। उसके बाद ठगों ने उनके बैंक खाते से रुपये निकाल कर किसी दूसरे बैंक खाते में जमा करा दिए। पीडि़त की शिकायत पर जांच जिला साइबर सेल के एसआइ सतीश ¨सह को सौंपी गई। जांच में मालूम हुआ कि ठगी की रकम कैनरा बैंक के एक खाते में जमा हुई है, जोकि पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के गांव टिकटिकीपाड़ा के रहने वाले मसूद राणा सरकार के नाम पर है। वहां से उसे गिरफ्तार कर लिया।