Delhi: चेसिस नंबर किया टेंपर, लगाई फर्जी नंबर प्लेट.. 100 से ज्यादा लग्जरी कारें चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश
दिल्ली से महंगी कारें चोरी कर उत्तर पूर्वी राज्यों में बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपितों काे मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरगना पूर् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली से महंगी कारें चोरी कर उत्तर पूर्वी राज्यों में बेचने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन आरोपितों काे मध्य जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सरगना पूर्वी दिल्ली के सुंदर नगरी का रहने वाला सफरुद्दीन उर्फ सफर उर्फ कालिया है। इसके साथी मेरठ का सिकंदर उर्फ सलीम और इनसे गाड़ियां खरीदने वाले अरुणाचल प्रदेश का रहने वाला दारे कागंग को भी गिरफ्तार किया गया है।
आरोपितों की निशानदेही पर पांच करोड़ रुपये की कीमत की 15 एसयूवी कार बरामद की गई हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने कुछ ही महीनों में 100 से ज्यादा गाड़ियां चोरी की थी। डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया कि इंस्पेक्टर गिरीश जैन, एसआई अखिल चौधरी और रवि शंकर की टीम ने कड़ी मशक्कत के बात गाड़ी चोरी करने वाले दिल्ली के सफरुद्दीन, मेरठ के सिकंदर और संभल के यासिर उर्फ शाकिर की शिनाख्त की। पुलिस ने सफरुद्दीन को हैदराबाद से लौटते वक्त 4 जुलाई को इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने इसे हौजकाजी थाने में 15 सितंबर 2022 को दर्ज एक मामले में पकड़ा इसकी निशानदेही पर सिकंदर को मेरठ से पकड़ा गया, जिससे पांच चोरी की गाड़ियां बरामद की गईंं।
कबाड़ में बेंची गई कारों की नंबर पर चल रही चोरी की गाड़ियां
सफरुद्दीन ने पुलिस को बताया कि दिल्ली से एसयूवी गाड़ियां चोरी कर अरुणाचल प्रदेश, असम और मणिपुर में बेच दिया जाता हैं। इन गाड़ियां को सड़क के जरिए भेजा जाता है, इनके इंजन और चेसिस नंबर को टेंपर कर वहां के ट्रांसपोर्ट कार्यालय में रजिस्टर्ड कराया जाता है। पुलिस सफरुद्दीन को 12 दिन की रिमांड पर लेकर अरुणाचल ले गई। वहां पता चला कि चोरी की गाड़ियां इंश्योरेंस कंपनी के कबाड़ में बेची कारों के नंबर पर चल रही हैं। कई फर्जी नंबर प्लेट पर भी चलाई जा रही थी।
पुलिस ने दारे कागंग को पकड़ 10 एसयूवी बरामद कीं। इसके साथ ही पुलिस ने पुलिस ने चंद्रशेखर गुप्ता उर्फ चंदू और फस्संग नाम के दो और रिसीवरों की पहचान की, जिनकी गिरफ्तारी पर टीमें काम कर रही हैं। पुलिस ने गाड़ी चोरों और तीनों रिसीवर के बीच के लेन-देन का भी पता किया है। सफरुद्दीन पर पहले से 26, सिकंदर पर 8 और दारे कागंग पर दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों से गाड़ी चोरी करने वाले आधुनिक औजार भी बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के बाकी मेंबरों की तलाश कर रही है।
ये कारें बरामद हुईं
- -राेहिणी, पालम, जनकपुरी, पश्चिम विहार, पटेल नगर, करोल बाग से चोरी की गई छह फार्च्यूनर कार।
- -शाहदरा, रोहिणी, आनंद विहार से चोरी की गई तीन किआ सेल्टोस ।
- राजौरी गार्डन, राजेंद्र नगर चोरी की गई इनोवा क्रिस्टा ।
- अमर कालोनी से चोरी की गई एक महिंद्रा थार ।
- माडल टाउन से चोरी की गई एक क्रेटा।
- रानी बाग से चाेरी की गई एक आई-20 ।
- -कीर्ति नगर, रानी से चारी की गई दो मारुति ब्रेज़ा ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।