चार धाम यात्रा के लिए सफदरजंग रेलवे स्टेशन से चलेगी भारत गौरव ट्रेन, 27 मई को होगी रवाना
भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) चारधाम यात्रा के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन 27 मई को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना की जाएगी। 17 दिन में बद्रीनाथ जगन्नाथ पुरी रामेश्वरम और द्वारका के दर्शन कराए जाएंगे। इसका किराया 135870 रुपये है।

राज्य ब्यूरो, जागरण.नई दिल्लीः बद्रीनाथ, जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम और द्वारका इन चार धामों की यात्रा के लिए लिए भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा भारत गौरव ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। 27 मई को यह विशेष पर्यटक ट्रेन दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। विशेष पर्यटक ट्रेन 17 दिनों में 8,425 किलोमीटर की यात्रा करेगी।
इन तीर्थ स्थानों के दर्शन किए जा सकेंगे
इस यात्रा में बद्रीनाथ, माणा गांव, नरसिंह मंदिर, जोशीमठ, ऋषिकेश, जगन्नाथ मंदिर, पुरी समुद्र तट, कोणार्क सूर्य मंदिर, चंद्रभागा समुद्र तट, रामेश्वरम में रामनाथ स्वामी मंदिर और धनुषकोड़ी तथा द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग तथा बेट द्वारका के दर्शन होंगे।
इसके साथ ही वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर, पुणे में भीमशंकर मंदिर और नासिक में त्रंबकेश्वर मंदिर का भी दर्शन कर सकेंगे। भारत गौरव डीलक्स पर्यटक ट्रेन में वातानुकूलित प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे।
ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के लिए होंगे सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड
इस ट्रेन में कई आधुनिक व आरामदायक सुविधाएं हैं। दो डायनिंग रेस्तरां, एक आधुनिक किचन, जैव शौचालय की सुविधा है। यात्रियों की सुविधा के लिए फुट मसाजर, यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था भी की गई है।
इस ट्रेन में 150 सीटें उपलब्ध है जिसे पहले आओ,पहले पाओ आधार पर बुक किया जाएगा। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर इसकी बुकिंग कर सकेंगे। इसकी शुरुआती किराया 1,35,870 रुपये है। इसमें ट्रेन का किराया के साथ ही तीन सितारा होटल में रहने, तीनों समय का भोजन, रेलवे स्टेशन से पर्यटन स्थल तक ले जाने की सुविधा, यात्रा बीमा, टूर मैनेजर की सेवा शामिल है।
देश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने के उद्देश्य से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन किया जाता है। इन ट्रेनों के संचालन से विभिन्न धार्मिक एवं पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थान का भ्रमण कर पाना आसान हुआ है।
- दिलीप कुमार, कार्यकारी निदेशक, सूचना एवं प्रचार, भारतीय रेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।