Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Metro Sunday Timing: दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में हुआ बदलाव; फेज-3 के 7 कॉरिडोर पर यात्रियों को मिलेगा फायदा

    डीएमआरसी ने फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर रविवार (25 अगस्त) से ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। अब ट्रेनों का संचालन समय से पहले होगा। इससे यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। डीएमआरसी ने बताया कि रविवार को इन कॉरिडोर पर सेवा शुरू होने से न केवल इन कॉरिडोर के यात्रियों को बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों को भी लाभ होगा।

    By Jagran News Edited By: Sonu Suman Updated: Fri, 23 Aug 2024 05:23 PM (IST)
    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो के फेज-3 के सातों कॉरिडोर पर ट्रेनों के परिचालन की टाइमिंग में हुआ बदलाव।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने फेज 3 के सातों मेट्रो कॉरिडोर पर 25 अगस्त से हर रविवार ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया है। इससे इन रूटों पर यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीएमआरसी ने बताया कि दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह और बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) के बीच मेट्रो का परिचालन हर रविवार को अब सुबह 6 बजे शुरू हो जाएगा। इन रूटों पर रविवार को मेट्रो का परिचालन सुबह 8.00 बजे से होता है। 

    तीन कॉरिडोर पर ट्रेनों का संचालन सुबह 7 बजे

    वहीं डीएमआरसी ने बताया कि मजलिस पार्क से शिव विहार, बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम और ढांसा बस स्टैंड से द्वारका के बीच मेट्रो का परिचालन अब हर रविवार सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 7 बजे से शुरू होगा। 

    कॉरिडोर का नाम
    रविवार को वर्तमान समय
    25 अगस्त से रविवार को बदला हुआ समय
    दिलशाद गार्डन से शहीद स्थल (Red Line) सुबह 8 बजे सुबह 6 बजे
    नोएडा सिटी सेंटर से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (Blue Line) सुबह 8 बजे सुबह 6 बजे
    मुंडका से ब्रिगेडियर होशियार सिंह (Green Line) सुबह 8 बजे सुबह 6 बजे
    बदरपुर बॉर्डर से राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) (Violet Line) सुबह 8 बजे सुबह 6 बजे
    मजलिस पार्क से शिव विहार (Pink Line) सुबह 8 बजे सुबह 7 बजे
    बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम (Magenta line) सुबह 8 बजे सुबह 7 बजे
    ढांसा बस स्टैंड से द्वारका (Grey Line) सुबह 8 बजे सुबह 7 बजे

    यात्रियों के साथ छात्रों को भी होगा फायदा

    डीएमआरसी ने बताया कि रविवार के लिए इन कॉरिडोर पर सेवा शुरू होने से न केवल इन कॉरिडोर के यात्रियों को बल्कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होनेवाले छात्रों को भी लाभ होगा, जो आमतौर पर रविवार को आयोजित होती हैं।

    संशोधित समय से उन्हें दिल्ली-एनसीआर में अपने गंतव्य तक सहज और सुविधाजनक तरीके से पहुंचने में आसानी होगी। मेट्रो नेटवर्क के अन्य सभी कॉरिडोर पर सेवाएं नियत समय सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।

    यह भी पढ़ेंः दिल्ली मेट्रो के नाम फिर नया रिकॉर्ड, मालामाल हुआ DMRC; कैसे होती है पैसेंजर जर्नी की गणना?