Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi News: चांदनी चौक में अव्यवस्थाओं पर 10 दिन तक विरोध करेंगे व्यापारी, लाल किले तक करेंगे पैदल मार्च

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 07:37 AM (IST)

    चांदनी चौक के व्यापारी बाजार की अव्यवस्थाओं से परेशान होकर विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। तीन सालों में बाजार की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है जिससे व्यापारी निराश हैं। वे 4 अगस्त से 14 अगस्त तक शांतिपूर्ण विरोध मार्च करेंगे जिसमें वे लाल किले तक पैदल जाएंगे। उनका उद्देश्य प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है।

    Hero Image
    राजधानी स्थित चांदनी चौक बाजार के व्यापारी विरोध प्रर्दशन करेंगे। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक बाजार की स्वच्छता, सुव्यवस्था और ऐतिहासिक गरिमा को पुनर्स्थापित करने के लिए लंबे समय से प्रयासरत व्यापारी अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गए हैं। बाजार के सुंदरीकरण और व्यवस्थाओं के सुधार के लिए तीन वर्षों में कोई सुधार नही हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन से सहयोग करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय भार्गव ने कहा कि आज भी बाजार में चारों ओर गंदगी, टूटे-फूटे बोलार्ड, असामाजिक तत्वों की सक्रियता, अनाधिकृत रिक्शाओं की भरमार, पटरियों पर अवैध दोपहिया पार्किंग और असंगठित पटरी बाजार की समस्या कायम है। जबकि सुप्रीम कोर्ट से लेकर दिल्ली हाई कोर्ट ने यहां पर अतिक्रमण और साफ-सफाई को लेकर कई आदेश दिए है।

    बावजूद जमीनी स्तर पर विभाग आदेशों को लागू नहीं कर पा रहे है। उन्होंने आगे बताया कि कई बार उपराज्यपाल, नगर निगम और पुलिस आयुक्त से मिलकर न्यायालयों के आदेशों की प्रतिलिपियां सौंपीं, लेकिन हर बार केवल औपचारिक कार्यवाही तक ही बात सीमित रह गई। इसी वजह से एक अगस्त को हुई व्यापारियों की बैठक में चार अगस्त से 14 अगस्त शांतिपूर्ण प्रतीकात्मक विरोध मार्च आयोजित करेंगे।

    इस मार्च की शुरुआत सोमवार को शाम तीन बजे फव्वारा चौक से होगी। व्यापारी न्यायालय के आदेशों की प्रतियां, काले झंडे और प्लेकार्ड्स लेकर लाल किले तक पैदल मार्च करेंगे। मंडल ने स्पष्ट किया है कि इस दौरान कोई नारेबाजी नहीं की जाएगी और न ही आमजन को किसी प्रकार की असुविधा पहुंचाई जाएगी। उद्देश्य केवल वैधानिक, शांतिपूर्ण और प्रभावशाली तरीके से प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना है।