Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandni Chowk Lok Sabha Chunav Result 2024: चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल जीते, कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को हराया

    Updated: Tue, 04 Jun 2024 07:14 PM (IST)

    Chandni Chowk lok sabha result चांदनी चौक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवीन खंडेलवाल ने जीत दर्ज की है। उन्होंने 89 हजार से अधिक वोटों से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल को हराया है। प्रवीण खंडेलवाल राजनीति में नए हैं लेकिन व्यापारियों के बीच काफी सक्रिय हैं। इसलिए भाजपा ने उन पर दांव खेला था और वह पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे हैं।

    Hero Image
    Chandni Chowk lok sabha Chunav Result 2024: चांदनी चौक से प्रवीण खंडेलवाल जीते

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चांदनी चौक सहित दिल्ली की सभी सात सीटों पर छठे चरण में 25 मई को मतदान हुआ था, जिसके नतीजे आज चार जून को आए। इस सीट पर भाजपा के उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल (Praveen Khandelwal) ने कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल (Jai Prakash Aggarwal) को 89325 वोटों से पटखनी दी है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेपी अग्रवाल ने बनाई बढ़त

    Chandni Chowk Lok Sabha Seat से कांग्रेस के जेपी अग्रवाल ने शुरुआती रुझाने में 6856 वोटों की बढ़त बनाई थी। इसके बाद की मतगणना में वह प्रवीन खंडेलवाल से पिछड़ते गए। चांदनी चौक लोकसभा सीट (Chandni Chowk lok sabha chunav Result 2024) पर इस बार (वर्ष 2024) लभगभ 58.60 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि वर्ष 2019 में 62.78 प्रतिशत मतदान हुआ था।

    इस सीट पर करीब 25 प्रतिशत के साथ वैश्य और व्यापारी समुदाय निर्णायक भूमिका में है, जबकि जबकि 14 प्रतिशत मतदाता मुस्लिम समुदाय से हैं। भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने यहां से वैश्य समुदाय से प्रत्याशी उतारा है।

    ये भी पढ़ें-

    Delhi Lok sabha Election Result 2024 LIVE: दिल्ली में किसके सिर सजेगा जीत का ताज, कुछ देर में आने लगेंगे रुझान

    राजनीति के पुराने खिलाड़ी हैं जयप्रकाश अग्रवाल

    कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश अग्रवाल का चांदनी चौक लोकसभा सीट से 40 साल पुराना नाता रहा है। उन्होंने पहली बार वर्ष 1984 में लोकसभा चुनाव में चांदनी चौक सीट से चुनाव जीता था।

    इसके बाद वर्ष 1989 और 1996 के चुनाव भी इसी सीट पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद वर्ष 2009 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से चौथी बार जीत दर्ज की थी। वहीं, वर्ष 1991 व 2019 में घरेलू मैदान के साथ वर्ष 2014 में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा।

    राजनीति में नए हैं प्रवीण खंडेलवाल

    बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण खंडेलवाल राजनीति में नए हैं, हालांकि वह व्यापारियों के बीच लंबे वक्त से सक्रिय हैं। खंडेलवाल ने वर्ष 2008 में बीजेपी के टिकट पर चांदनी चौक विधानसभा का चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।

    जेपी अग्रवाल की प्राथमिकताएं

    • चांदनी चौक को हेरिटेज हब बनाना
    • यमुना के घाटों और रिवर फ्रंट को विकसित करना
    • मल्टीलेवल पार्किंग विकसित करना
    • औद्योगिक क्षेत्रों का विकास
    • जीएसटी नियमों को सरल बनवाना

    प्रवीण खंडेलवाल की प्राथमिकताएं

    1. ट्रैफिक समस्या का समाधान
    2. मटिया महल, बल्लीमारान, चांदनी चौक का विकास
    3. शक्ति नगर चौक पर फ्लाईओवर
    4. वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में सोलर पावर प्लांट
    5. आदर्श नगर धीरपुर में सेंट्रल स्कूल एवं 100 बेड अस्पताल बनवाना

    वर्ष 2019 का चुनाव परिणाम

    भाजपा के उम्मीदवार डॉ. हर्षवर्धन ने 2019 के चुनाव में इस सीट पर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस के जय प्रकाश अग्रवाल दूसरे स्थान पर रहे, जिन्हें 290910 वोट मिले थे। हर्षवर्धन को 519055 वोट मिले थे और उन्होंने 228145 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी।

    वर्ष 2014 का चुनाव परिणाम

    भाजपा के डॉ. हर्षवर्धन ने 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के आशुतोष को 1,36,320 वोटों के अंतर से हराया था, जो इस निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए कुल वोटों का 13.88% था। भाजपा को इस सीट पर 4,37,938 (44.6% प्रतिशत) वोट मिले थे। वहीं आशुतोष को 3,01,618 (30.72%) वोट मिले थे।

    सीट के बारे में

    चांदनी चौक लोकसभा सीट वर्ष 1956 में अस्तित्व में आई। चांदनी चौक पुरानी दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है। चांदनी चौक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास स्थित है।

    यह क्षेत्र पुरानी दिल्ली के मध्य में लाल किले के लाहौरी गेट से शुरू होकर फतेहपुरी मस्जिद तक फैला है। यहां की सबसे बड़ी और प्रमुख जामा मस्जिद इसी इलाके में स्थित है।