Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए स्वरूप में आया चांदनी चौक, पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार, 17 अप्रैल को केजरीवाल करेंगे उद्घाटन

    By Vinay Kumar TiwariEdited By:
    Updated: Fri, 02 Apr 2021 12:26 PM (IST)

    लालकिला के सामने स्थित चांदनी चौक अपने नए स्वरूप में स्वागत के लिए तैयार है। 28 माह बाद आखिरकार इसकी मुख्य सड़क के नवीनीकरण व सुंदरीकरण का काम पूरा हो गया है। इसे दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

    Hero Image
    सुभाष मार्ग पर स्क्रैंबल क्रांसिंग का निर्माण हो रहा है। चांदनी चौक की सुंदरता देखने लायक होगी’ फोटो- संजय।

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ऐतिहासिक धरोहर लालकिला के सामने स्थित चांदनी चौक अपने नए स्वरूप में स्वागत के लिए तैयार है। 28 माह बाद आखिरकार इसकी मुख्य सड़क के नवीनीकरण व सुंदरीकरण का काम पूरा हो गया है। इसे दुनिया भर से आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका उद्घाटन 17 अप्रैल को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल करेंगे। लाल जैन मंदिर से फतेहपुरी मस्जिद तक के नए मोटर वाहन रहित मार्ग (एनएमवी) पर सुबह नौ से रात्रि के नौ बजे तक मोटर वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। केवल इमरजेंसी वाहनों को छूट रहेगी। मतलब, पैदल टहलते हुए चांदनी चौक का दीदार किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने इसके तैयार होने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह पुरानी और ऐतिहासिक धरोहर है। हम इसकी शोभा वापस ला रहे हैं। पूरे इलाके को खूबसूरत बनाया गया है।

    उम्मीद है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और दिल्ली आने वाले लोग चांदनी चौक को देखने के लिए आकर्षित होंगे। गौरतलब है कि दिसंबर 2018 में इसके पुनर्विकास का काम शुरू हुआ था। परियोजना से जुड़े लोगों के मुताबिक लाइट व सीसीटीवी के अलावा थोड़े बहुत काम रह गए हैं, जिसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

    इस तरह माह के अंत तक सार्वजनिक शौचालयों व लालकिला और चांदनी चौक के बीच सुभाष मार्ग पर स्थित चौराहे पर स्क्रैंबल क्रासिंग का निर्माण कार्य भी पूरा हो जाएगा। सड़क निर्माण में लाल ग्रेनाइट पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है।

    चांदनी चौक आने वाले लोगों को बैठने के लिए सड़क के दोनों तरफ जगह-जगह व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों की सहूलियत का भी ख्याल रखा गया है। इसी तरह सड़क के दोनों तरफ छोटे और बड़े पौधे लगाने के लिए भी जगह दी गई है, ताकि चांदनी चौक को हरा-भरा करके और खूबसूरत बनाया जा सके।

    सड़क के दोनों ओर पांच से 12 मीटर चौड़े फुटपाथ

    सड़क के मध्य सेंट्रल वर्ज की चौड़ाई 3.5 मीटर है, जिस पर स्ट्रीट लाइट आदि को विद्युत आपूर्ति के लिए 18 ट्रांसफार्मर पहले से ही लगे हुए हैं। सेंट्रल वर्ज के दोनों ओर 5.5-5.5 मीटर मोटर वाहन रहित मार्ग बनाया गया है। सड़क के दोनों ओर पांच से लेकर 12 मीटर तक चौड़े फुटपाथ हैं। बुजुर्गो की सुविधा के लिए निश्शुल्क ई-वाहन चलाया जाएगा। इस पूरी परियोजना पर 99 करोड़ रुपये का खर्च आया है।

    सुंदरीकरण के दौरान आई चुनौतियों को किया पार

    चांदनी चौक बाजार क्षेत्र होने के बावजूद पुनर्विकास के दौरान पुरानी पाइप लाइनों को बदला गया है। इसी तरह मौजूदा सीवरेज नेटवर्क की सफाई करके बहाल किया गया है। फायर हाइड्रेंट के लिए अलग से जल लाइन बिछाई गई है, ताकि सड़क के दोनों ओर भीड़भाड़ वाले और दुर्गम बाजारों के अंदर आग के खतरों को कम किया जा सके।

    बरसात के पानी के बचाव की भी व्यवस्था की गई है। इसी तरह चांदनी चौक को स्ट्रीट फूड का हब मानते हुए मुख्य मार्ग पर आइजीएल की गैस पाइपलाइन बिछाई गई है। विभिन्न अदालतों की न्यायिक घोषणाओं के कारण यह क्षेत्र रेहड़ी-पटरी से मुक्त है, इसलिए वेंडिंग जोन नहीं है।

    दूसरे चरण में बढ़ेगी ऐतिहासिक इमारतों की सुंदरता

    शाहजहांनाबाद पुनर्विकास परियोजना (एसआरडीसी) के तहत चांदनी चौक के पुनर्विकास के काम के दूसरे चरण में चांदनी चौक की ऐतिहासिक इमारतों और हवेलियों का सुंदरीकरण किया जाएगा। दूसरे चरण में ही दिल्ली गेट से कश्मीरी गेट तक के सुभाष मार्ग को हेरिटेज मार्ग की तरह विकसित करने व जामा मस्जिद इलाके के भी पुनर्विकास की तैयारी है।

    comedy show banner
    comedy show banner