Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के मुखर्जी नगर में युवती को पहले मारा थप्पड़, फिर सोने की चेन छीनकर फरार हुए बदमाश

    दिल्ली के मुखर्जी नगर में एक राह चलती युवती से सोने की चेन छीनकर भाग रहे दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता के शोर मचाने पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने पीछा किया और उनकी बाइक फिसलने से वे पकड़े गए। आरोपियों के पास से चोरी की चेन बरामद हुई है और पता चला है कि उन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    By shamse alam Edited By: Kapil Kumar Updated: Fri, 29 Aug 2025 09:27 AM (IST)
    Hero Image
    पैदल जा रही युवती को पहले थप्पड़ मारकर चेन लूटी।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। दिल्ली में मुखर्जी नगर थाना क्षेत्र में राह चलती एक युवती को थप्पड़ मारकर बाइक सवार दो बदमाशों ने सोने की चेन छीन ली। भागने के दौरान पीड़िता के शोर मचाने पर गश्त कर रही पुलिस टीम ने आरोपित का पीछा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान बाइक फिसलने के कारण आरोपित गिर गए। दोनों आरोपितों को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपित से युवती की छीनी हुई सोने की चेन बरामद हो गई। वारदात में इस्तेमाल बाइक चोरी की निकली। आरोपितों की पहचान साहिल और गोविन्द उर्फ गोलू के रूप में हुई है।

    वहीं, पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपितों के विरुद्ध हत्या, लूट, झपटमारी, चोरी, आर्म्स एक्ट, झगड़ा व ठगी समेत 21 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 27 अगस्त की रात मुखर्जी नगर स्थित गोपाल डेयरी के पास लूट की घटना हुई। पीड़िता की चीख-पुकार सुनकर रात्रि गश्त पर तैनात पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस सायरन सुनते ही काले पल्सर पर सवार दो झपटमार तेज़ी से भागने लगे, इस दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसल गई।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली एयरपोर्ट पर NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार

    स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। गिरने के कारण दोनों आरोपियों के हाथ और पैरों में चोटें आईं। इस बीच पीड़िता दीपिका भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बताया कि जब वह गोपाल डेरी के पास सड़क पर चल रही थीं, तभी काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो लड़के आए और चेन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर एक लड़के ने उन्हें थप्पड़ मारा और जबरन चेन छीनकर भागने लगे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।