200 करोड़ का कथित घोटाला: छवि खराब करने के लिए हो रही ड्रामेबाजी, AAP का केंद्र पर करारा हमला
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की जांच में दिल्ली के अस्पतालों क निर्माण के दौरान 200 करोड़ रुपये का कथित घोटाला सामने आया है। यह घोटाला कोविड के दौरान का है। इस मामले में एसीबी ने पीडब्ल्यूडी के एक पूर्व उच्चाधिकारी समेत दो फर्मों के मालिकों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने कई नामी अस्पतालो में गड़बड़ियां कर करोड़ों रुपये का घोटाला किया।

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। कथित भ्रष्टाचार के आरोप में लोक निर्माण विभाग के पूर्व प्रधान अभियंता अनिल आहुजा सहित कंपनियों के गिरफ्तार अधिकारियों के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भ्रष्टाचार निरोधक शाखा और केंद्र सरकार पर करारा हमला बोला है।
आप ने कहा है कि पिछले दो सालों से केंद्र सरकार की सभी जांच एजेंसियां हर हफ्ते नई मनगढ़ंत कहानी बनाकर आरोप लगाती हैं। आरोप में करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार की बात हर बार कही जाती है, मगर अब तक एक भी मामले में केंद्र सरकार की किसी भी एजेंसी द्वारा एक पैसे की बरामदगी हमारे किसी मंत्री या उनके जानकारों के घर से नहीं हुई है।
छबि खराब करने के लिए ड्रामेबाजी
आप ने कहा है कि इससे पता चलता है कि यह सारी की सारी ड्रामेबाजी सिर्फ और सिर्फ हमारी छवि खराब करने के लिए की जा रही है। इसके अंदर रत्ती भर भी सच नहीं है।
आप ने कहा है कि यह जांच भी बाकी जांचों की तरह सिर्फ और सिर्फ एक ड्रामेबाजी साबित होगी और अदालत में आते ही ये जांच भी उसी तरह से हवा हो जाएगी, जिस तरह से पुरानी जांचें हवा हुई हैं।
दिल्ली सरकार के काम रोक रही केंद्र
आप ने कहा है कि केंद्र सरकार अपनी पूरी ताकत से दिल्ली सरकार के कामों को रोकने की कोशिश कर रही है। अफसरों को झूठे मुकदमों में उलझाया जा रहा है, ताकि दिल्ली सरकार के काम रुक जाएं या धीरे हो जाएं।
200 करोड़ के घोटाले का मामला
भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में निर्माण के नाम पर हुए 200 करोड़ के घोटाला मामले में पीडब्ल्यूडी के एक पूर्व उच्चाधिकारी समेत दो फर्मों के मालिकों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने मिलभगत कर एलएनजेपी, जीटीबी, बीएसए व जीबी पंत जैसे दिल्ली सरकार के नामी आठ अस्पतालों में गड़बड़िया कर, फर्जी बिल लगाकर निर्माण ठेके में 200 करोड़ रुपये का घोटाला किया। एसीबी मामले का मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही थी।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में एक और बड़ा घोटाला, कोरोना के समय अस्पतालों में हुई 200 करोड़ की गड़बड़ी; ACB ने तीन को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए अधिकारी का नाम अनिल कुमार आहूजा है, जो पीडब्ल्यूडी में तब मुख्य अभियंता स्वास्थ्य था और पीडब्ल्यूडी से अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) पद से सेवानिवृत्त हुआ है। जबकि एवी इंटरप्राइजेज का मालिक विनय कुमार व विवेक एसोसिएट्स से अक्षितिज बिरमानी को गिरफ्तार किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।