Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्र ने दिल्ली को क्यों लगाई फटकार? टेंशन में आए 73 लाख राशन लाभार्थी; हैरान कर देगा मामला

    Updated: Wed, 23 Apr 2025 12:20 PM (IST)

    केंद्र ने राशन नहीं उठाने पर दिल्ली को फटकार लगाई है। केंद्र ने दिल्ली के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखकर नाराजगी जाहिर की है। साथ ही चेतावनी देते हुए 10 दिन की मोहलत दी है। 31 मार्च तक उठा लिए जाने वाला अप्रैल माह का राशन अभी तक नहीं उठाया गया है। इस लापरवाही से दिल्ली के 73 लाख के आसपास राशन लाभार्थी प्रभावित हो सकते हैं।

    Hero Image
    राशन वितरण की फाइल फोटो। सौजन्य- जागरण

    संजीव गुप्ता, नई दिल्ली। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एफसीआई) के गोदामों से अप्रैल माह का राशन अभी तक भी नहीं उठाए जाने पर केंद्र ने दिल्ली को कड़ी फटकार लगाई है। साथ ही 10 दिन की विशेष मोहलत देते हुए राशन उठान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। ऐसा नहीं किए जाने पर राशन लैप्स हो जाने की चेतावनी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में कितनी हैं राशन की दुकानें?

    गौरतलब है कि दिल्ली में लगभग 17.80 लाख राशन कार्ड व 73 लाख के आसपास राशन लाभार्थी हैं। 1953 उचित दर यानी राशन की दुकानें हैं। इन दुकानों के लिए प्रत्येक माह एफसीआई के दिल्ली स्थित छह गोदामों से राशन का उठान होता है।

    राशन उठाने को लेकर क्या है नियम?

    नियम यही है कि किसी भी माह का राशन पिछले महीने की अंतिम तारीख तक उठा लिया जाना चाहिए ताकि महीने की पहली तारीख से राशन वितरण किया जा सके। लेकिन इस माह का 100 प्रतिशत राशन अभी तक भी दुकानों तक नहीं पहुंच पाया है।

    अधिकारियों ने बताया कि राशन की दुकानें तो खाद्य आपूर्ति विभाग के अधीन आती हैं, लेकिन एफसीआई गोदामों से इन दुकानों तक राशन पहुंचाने का दायित्व दिल्ली राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (डीएससीएससी) का है।

    अप्रैल का राशन वितरण अभी भी अधूरा

    बताया जाता है कि राशन उठान के लिए डीएससीएससी का जिन ट्रांसपोर्टरों से अनुबंध था, वो 31 मार्च को खत्म हो गया जबकि नए अनुबंध के तहत आए ट्रांसपोर्टर थोड़ा लापरवाही बरत रहे हैं। आलम यह है कि मई माह के राशन का उठान शुरू हो चुका है जबकि अप्रैल का राशन वितरण अभी भी अधूरा है। आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि अभी तक लगभग 75 प्रतिशत राशन का ही उठान हो पाया है।

    इसी स्थिति को लेकर केंद्र सरकार के खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग ने दिल्ली सरकार के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को पत्र लिखा है। इसमें राशन उठान की मौजूदा स्थिति पर नाराजगी जताते हुए 10 दिन की विशेष मोहलत दी है।

    पत्र में यह भी कहा गया है कि ऐसी मोहलत केवल एक बार के लिए ही है। आगे इस तरह की स्थिति बनने पर उठान की गाइडलाइंस के तहत समय पर राशन न उठाने के चलते वह लैप्स हो जाएगा। मालूम हो कि इससे पूर्व 2022 में भी एक बार राशन लैप्स हो चुका है।

    अप्रैल माह का पूरा राशन नहीं आने के कारण लाखों लाभार्थी परेशान हो रहे हैं। इसे लेकर हम लोग आज (मंगलवार को) डीएससीएससी के महाप्रबंधक अभिषेक कुमार से भी मिले। उन्होंने हमें आश्वस्त किया कि इसी सप्ताह राशन उठान पूरा हो जाएगा। साथ ही यह भी कहा कि दोबारा ऐसे हालात नहीं बने, इसके लिए ट्रांसपोर्टरों पर सख्ती की जाएगी।    - शिव कुमार गर्ग, अध्यक्ष, दिल्ली सरकारी राशन डीलर्स संघ

    comedy show banner
    comedy show banner