सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का दिल्ली में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम, 282 करोड़ के ऋण किए वितरित
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ऋण वितरण को बढ़ावा देना था जिसमें खुदरा और एमएसएमई क्षेत्र शामिल थे। बैंक ने कुल ₹282 करोड़ के ऋणों के स्वीकृति पत्र वितरित किए। मुकुल दंडिगे और शीशराम तुंदवाल ने लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नई दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसका उद्देश्य ऋण वितरण को बढ़ावा देना और प्राथमिकता क्षेत्रों में विकास को सशक्त करना था।
इस अवसर पर बैंक ने खुदरा (Retail) एवं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग (MSME) क्षेत्र के अंतर्गत कुल ₹282 करोड़ के ऋणों के स्वीकृति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में ग्राहकों एवं हितधारकों की व्यापक भागीदारी रही।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई श्री मुकुल दंडिगे, मुख्य महाप्रबंधक, केन्द्रीय कार्यालय एवं श्री शीशराम तुंदवाल, अंचल प्रमुख, दिल्ली ने, जिन्होंने चयनित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र प्रदान किए। यह बैंक की वित्तीय समावेशन एवं ग्राहक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक रहा।
मुख्य महाप्रबंधक ने श्री मुकुल दंडिगे बोले-
"सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व्यक्तियों, पेशेवरों एवं उद्यमियों को सरल, समयबद्ध एवं ग्राहक-अनुकूल ऋण सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा प्रयास समावेशी विकास के माध्यम से सामाजिक-आर्थिक प्रगति एवं राष्ट्र-निर्माण में योगदान देना है।"
अंचल प्रमुख श्री शीशराम तुंदवाल ने कहा-
"यह आउटरीच पहल ग्राहकों के साथ संबंधों को और मजबूत करने, विभिन्न क्षेत्रों में ऋण प्रवाह को बढ़ाने तथा क्षेत्र की आर्थिक प्रगति में योगदान देने के हमारे संकल्प को दर्शाती है।"
कार्यक्रम का समापन श्री विकाश पूर्वे, उप अंचल प्रमुख के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने सभी गणमान्य अतिथियों, ग्राहकों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया और क्षेत्र में ऋण वितरण को और सुदृढ़ बनाने के बैंक के मिशन को दोहराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।