Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व सांसद अजय चौटाला के पास से मिला मोबाइल फोन

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Sun, 30 Jun 2019 10:33 AM (IST)

    तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व सांसद अजय चौटाला के पास से मोबाइल फोन और एक सिम मिला है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    तिहाड़ जेल में सजा काट रहे पूर्व सांसद अजय चौटाला के पास से मिला मोबाइल फोन

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janta Party) के नेता  और पूर्व सांसद अजय चौटाला के सेल से एक मोबाइल फ़ोन मिला है। दरअसल जेल प्रशासन के पास ये सूचना आई थी कि अजय चौटाला कही से मोबाइल फोन ले आया है और वो जेल में इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। जेल प्रशासन ने एक टीम बनाई और उसके सेल में छापेमारी की। इसके बाद अजय चौटाला के पास से मोबाइल बरामद हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेल प्रशासन इस बाबत अजय चौटाला के खिलाफ कार्यवाई कर रहा है और ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि उसके पास मोबाइल कैसे आया। अजय चौटाला जेल नंबर 2 में बंद हैं। बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला और उनके बड़े बेटे और पूर्व सांसद अजय चौटाला हरियाणा शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। दोनों पिता- पुत्र जेल संख्या दो में ही बंद हैं। जेल प्रशासन के मुताबिक दोनों अलग अलग सेल में बंद हैं।

    पिता ओपी चौटाला के सेल से भी मिली थी आपत्तिजनक चीजें
    इससे पहले इसी महीने जून में ही तिहाड़ जेल में बंद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला के सेल की तलाशी के दौरान जेलकर्मियों ने वहां से स्मार्टफोन, चार्जर और तंबाकू बरामद किया गया था। जेल अधिकारियों के अनुसार, सेल में चौटाला के साथ मौजूद एक अन्य कैदी ने यह दावा किया कि स्मार्टफोन चौटाला नहीं बल्कि वह इस्तेमाल कर रहा था। इस शख्स का नाम रमेश था।

    तिहाड़ जेल में चौटाला की सेल में दो अन्य कैदियों को भी रखा गया था। इनमें से एक कैदी ने बरामद चीजों की जिम्मेदारी ली थी। हालांकि, तिहाड़ के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या दिल्ली पुलिस द्वारा बरामद सेलफोन का इस्तेमाल हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला खुद कर रहे थे।

     दिल्ली-NCR से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण व ताजा खबरों के लिए यहां करें क्लिक