चार टांग वाली 'रीटा' का जन्म दिन धूमधाम से मनाया, 50 साल से अधिक है उम्र
देशभर के किसी और चिड़ियाघर में इतनी उम्र वाली चिंपांजी नहीं है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली (जेएनएन)। चिड़ियाघर में सबसे उम्रदराज रीटा नाम की चिंपांजी का बृहस्पतिवार को धूमधाम से जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर रीटा के लिए केक काटा गया और स्कूली बच्चों को वन्य प्राणियों पर आधारित फिल्म दिखाई गई।
उपहार के तौर रीटा को ठंड से बचने के लिए चिड़ियाघर की निदेशक रेनू सिंह ने कंबल और खाने के लिए फल एवं सूखे मेवा भी दिए।
इस दौरान चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटक और स्कूली बच्चों ने रीटा के कटआउट के साथ खूब सेल्फ ली। वहीं, विद्यार्थियों ने वॉक फॉर रीटा रैली निकाली।
यह भी पढ़ेंः Zoo में युवक को खा गया था बाघ, अब युवती के साथ हुई कुछ एेसी ही घटना
बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन पारिस्थितिकी तंत्र में चिंपाजी की अहमियत को दर्शाने और जागरूकता के उद्देश्य से किया गया था।
रीटा को वर्ष 1964 में नीदरलैंड की राजधानी एम्सटर्डम से दिल्ली के चिड़ियाघर में लाया गया था। वर्ष 2014 से रीटा चिड़ियाघर में अकेली है।
देशभर के किसी और चिड़ियाघर में इतनी उम्र वाली चिंपांजी नहीं है। इतनी उम्रदराज होने के बाद भी रीटा एकदम स्वस्थ है और चिड़ियाघर के कर्मियों की सबसे ज्यादा लाडली भी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।