Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में CBSE करेगा 21 लाख रुपये की मदद

    By Prateek KumarEdited By:
    Updated: Sun, 29 Mar 2020 04:00 PM (IST)

    सीबीएसई ने मदद के तौर पर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति फंड में 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

    कोरोना के खिलाफ जंग में प्रधानमंत्री राहत कोष में CBSE करेगा 21 लाख रुपये की मदद

    नई दिल्ली (रीतिका मिश्रा)। देशभर में कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है। सरकार ने इससे बचाव के लिए 14 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है। लगातार कोरोना वायरस से बढ़ते मरीजों की सहायता करने और उन्हें मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री ने 'प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति फंड' (पीएम केयर फंड) की भी स्थापना की है। इसमें लोग स्वेच्छा से दान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई लोग कर रहे हैं दान

    प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति फंड में बड़े उद्योगपतियों, अभिनेता, नेता से लेकर आमजन ने अपनी स्वेच्छा अनुसार इसमें दान दिया।

    सीबीएसई ने राष्‍ट्रहित में मदद का लिया फैसला

    इसी कड़ी में रविवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने भी राष्ट्र की मदद करने का फैसला लिया है। सीबीएसई ने मदद के तौर पर प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति फंड में 21 लाख रुपये देने की घोषणा की है।

    21 लाख रुपये योगदान का निर्णय

    सीबीएसई ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि सीबीएसई कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार के प्रयासों में सहयोग के लिए अपने ऐसे सभी कर्मचारियों की ओर से 21 लाख रुपयों का योगदान करने का निर्णय लिया है, जो स्वेच्छा से पीएम केयर फंड में अपने वेतन मे से दान करने के लिए आगे आए हैं।

    सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी जानकारी

    सीबीएसई के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री के नागरिक सहायता और आपातकालीन स्थिति राहत फंड (पीएम केयर फंड) के लिए ग्रुप-ए कर्मचारियों ने दो दिन का वेतन और ग्रुप-बी और सी कर्मचारियों ने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है।

    उल्लेखनीय है, इयसे पहले जेएनयू के नियमित शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के एक दिन के वेतन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष में देने का फैसला किया है।

    दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक