Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरतमंद छात्रों के लिए केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति - 2025 सुनहरा मौका, जानें कब तक और कैसे करना है आवेदन

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 06:23 PM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं पास छात्रों से केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने का आग्रह किया है। यह छात्रवृत्ति जरूरतमंद छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करेगी। इच्छुक छात्र 31 अक्टूबर 2025 तक scholarships.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। पुराने लाभार्थी भी नवीनीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं। स्नातक छात्रों को 12 हजार और परास्नातक छात्रों को 20 हजार रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे।

    Hero Image
    केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना के तहत आवेदन शुरू।

    जागरण संवाददाता. नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस वर्ष 12वीं पास कर काॅलेज या विश्वविद्यालय में दाखिला लेने वाले छात्रों को केंद्रीय सेक्टर छात्रवृत्ति योजना लिए आवेदन करने को कहा है।

    यह छात्रवृत्ति उन होनहार और जरूरतमंद छात्रों के लिए है, जिन्हें अपनी आगे की पढ़ाई के खर्चों को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है।

    इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

    इच्छुक विद्यार्थी 31 अक्टूबर 2025 तक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सीबीएसई ने कहा कि इस योजना का लाभ उठा रहे पुराने लाभार्थियों के लिए नवीनीकरण के सभी चरण भी खुले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने सभी पात्र छात्रों को समय पर आवेदन करें और संस्थान स्तर पर आवश्यक दस्तावेज का सत्यापन करने का अनुरोध किया है।

    ग्रेजुएशन के लिए 12 और पीजी के लिए 20 हजार रुपये मिलेंगे

    सीबीएसई ने सभी संस्थानों के नोडल अधिकारियों को समय पर छात्रों के आनलाइन आवेदन को सत्यापित करने की जिम्मेदारी दी है। इस योजना के तहत छात्र को स्नातक स्तर पर प्रति वर्ष 12 हजार रुपये मिलेंगे। परास्नातक स्तर पर प्रति वर्ष 20 हजार रुपये मिलेंगे।