CBSE Result 2024: 12वीं में फेल हुआ छात्र, कमरा बंद कर मौत को लगाया गले
लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार को आए 12वीं कक्षा के सीबीएसई के परीक्षा परिणाम आने के बाद एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त पहचान अर्जुन सक्सेना (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छात्र के मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। लक्ष्मी नगर इलाके में सोमवार को आए 12वीं कक्षा के सीबीएसई के परीक्षा परिणाम आने के बाद एक छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की शिनाख्त पहचान अर्जुन सक्सेना (16) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। छात्र के मोबाइल को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि अर्जुन मूलरूप से इटावा का रहने वाला था। वह लक्ष्मी नगर स्थित होम केयर नाम के पीजी में किराये पर रह रहा था। वह दिल्ली में रहकर स्कूल में पढ़ने के साथ ही आईआईटी की तैयारी कर रहा था। परिवार में पिता विनय सक्सेना समेत कई सदस्य हैं।
साथियों ने पुलिस को दी सूचना
पिता सरकारी स्कूल में शिक्षक हैं। पुलिस ने बताया कि सोमवार को 12वीं कक्षा के परिणाम जारी हुए थे। छात्र फेल हो गया था। छात्र ने कमरे का दरवाजा बंद करके फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। काफी देर तक जब उसे दरवाजा नहीं खोला तो उसके साथियों ने पुलिस को सूचना दी।
फेल होने पर छात्र तनाव न लें, दोबारा दे परीक्षा : माला वोहरा
मनोचिकित्सक डॉ. माला वोहरा का कहना है कि फेल होने पर छात्र तनाव न लें। परीक्षा जीवन का अंग होता है, फेल और पास लगा रहता है। छात्रों को लगता है परिणाम आने के बाद उनके पास मौके खत्म हो जाते है। ऐसा नहीं होता है, फेल होने के बाद भी वह अगले वर्ष परीक्षा दे सकते हैं।
अभिभावकों को भी पढ़ाई के लिए बच्चों पर अधिक दबाव नहीं बनाना चाहिए। ऐसा नहीं करना चाहिए कि बच्चा डॉक्टर, विज्ञानी ही बने। अभिभावकों को बच्चों के साथ दोस्ताना व्यवहार करना चाहिए। जिस वक्त कक्षा के परिणाम आए तो अभिभावकों को बच्चों की हर गतिविधि पर ध्यान रखना चाहिए। बच्चा मानसिक तनाव में होगा तो उसके स्वभाव में बदलाव आ जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।