Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE का बड़ा कदम, छात्रों और स्कूलों के लिए खोले नए दफ्तर; गुरुग्राम समेत हरियाणा के इन जिलों को लाभ

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 08:21 AM (IST)

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने स्कूलों और छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रशासनिक ढांचे का विस्तार किया है। सीबीएसई ने चार नए रीजनल कार्यालय/सेंटर आफ एक्सीलेंस और तीन नए सब-रीजनल कार्यालय स्थापित किए हैं। रायपुर और रांची स्थित रीजनल कार्यालय 22 अगस्त से ही शुरू हो चुके हैं। गुरुग्राम और लखनऊ में नए क्षेत्रीय कार्यालय एक सितंबर से कार्यरत होंगे।

    Hero Image
    सीबीएसई ने खोले गुरुग्राम और लखनऊ में नए क्षेत्रीय कार्यालय। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। देशभर के स्कूलों और छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने प्रशासनिक ढांचे का विस्तार करते हुए चार नए रीजनल कार्यालय/सेंटर आफ एक्सीलेंस और तीन नए सब-रीजनल कार्यालय स्थापित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई सचिव हिमांशु गुप्ता की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक ये कार्यालय अगस्त और सितंबर में कार्यशील हो जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार, रायपुर और रांची स्थित रीजनल कार्यालय 22 अगस्त से ही काम शुरू कर चुके हैं।

    रायपुर पूरे छत्तीसगढ़ और रांची पूरे झारखंड राज्य की जिम्मेदारी देखेंगे। वहीं, एक सितंबर से गुरुग्राम और लखनऊ में नए क्षेत्रीय कार्यालय कार्यरत होंगे। गुरुग्राम कार्यालय दक्षिणी हरियाणा के 12 जिलों—भिवानी, चरखी दादरी, फरीदाबाद, गुरुग्राम, झज्जर, महेंद्रगढ़, नूंह, पलवल, पानीपत, रेवाड़ी, रोहतक और सोनीपत-की जिम्मेदारी संभालेगा।

    लखनऊ कार्यालय उत्तर प्रदेश के 30 जिलों जैसे अयोध्या, कानपुर, झांसी, लखनऊ, प्रयागराज और वाराणसी को कवर करेगा। सीबीएसई का कहना है कि अब सभी संबद्ध स्कूल अपने रीजनल या सब-रीजनल कार्यालय के दायरे में आएंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, यह विकेंद्रीकरण की दिशा में बड़ा कदम है।