Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBSE Exams: 1 जनवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं, CBSE ने किया तारीखों का ऐलान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 11 Dec 2022 11:32 AM (IST)

    CBSE Board Exam 2023 Date सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक और थ्योरी की परीक्षाओं के लिए तिथियों का ऐलान कर दिया है। प्रायोगिक परीक्षाएं 1 जनवरी से होंगी। जबकि थ्योरी की परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी।

    Hero Image
    CBSE Exams: 1 जनवरी से होंगी 10वीं और 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए शुक्रवार को तारीखों की घोषणा कर दी। इसके अनुसार एक जनवरी से दसवीं और बारहवीं की प्रायोगिक परीक्षाएं होंगी। जबकि इनकी लिखित परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई ने शिक्षकों और छात्रों की सहूलियत के लिए तीन विषयवार अंक ब्रेकअप भी जारी कर दिए हैं। अंक ब्रेकअप के अनुसार अधिकतर विषयों में थ्योरी 80 नंबर और इंटर्नल असेसमेंट 20 नंबर का है। जबकि कुछ विषयों में 50 नंबर की थ्योरी और 50 का प्रैक्टिकल है।

    सीबीएसई ने नोटिस जारी करके बताया है कि सालाना प्रैक्टिकल, इंटर्नल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट एक और दो जनवरी 2023 से शुरू होंगे। छात्र बोर्ड परीक्षा 2023 के लिए विषयवार अंक ब्रेकअप सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

    सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी नोटिस में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सालाना प्रैक्टिकल, इंटर्नल असेसमेंट, प्रोजेक्ट असेसमेंट एक और दो जनवरी 2023 से शुरू होंगे। सभी हित धारकों से अनुरोध है कि प्रैक्टिकल एग्जाम, इंटर्नल असेमेंट और प्रोजेक्ट असेसमेंट के कार्य समय पर पूरा कर लें।