Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुश्किल में 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान, CBI ने दर्ज किया केस

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 26 Nov 2016 07:41 PM (IST)

    दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीबीआइ ने खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर सीबीआइ ने केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को भंग कर भष्टाचार के आरोपों के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि एलजी नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को फिर से गठित करने का आदेश भी दिया था। फिलहाल दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े सभी अधिकार रेवेन्यू सेक्रेटरी को दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सितंबर में वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों में घोटाले की एसीबी ने जांच शुरू की थी। इसके तहत एसीबी ने बोर्ड के दफ्तर पर छापा भी मारा था।

    पत्नी बोली- पति की घिनौनी हरकतों से हुई परेशान, ससुराल वालों ने किया बेघर

    विवादों में रहे हैं 'आप' विधायक

    दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियुक्ति में गड़बड़ी के अलावा अमानतुल्लाह के खिलाफ मारपीट करने व पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज है। इतना ही नहीं 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान पर महिला से बदसलूकी व कार से कुचलने के आरोप और साले की पत्नी के साथ बदसलूकी करने के आरोप भी लग चुके हैं।

    ...जब नोटबंदी के समर्थन में सड़क पर उतर आए सैकड़ों मोदी