मुश्किल में 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान, CBI ने दर्ज किया केस
दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर आप विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। सीबीआइ ने खान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नई दिल्ली [जेएनएन]। आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियुक्ति में गड़बड़ी को लेकर सीबीआइ ने केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को भंग कर भष्टाचार के आरोपों के मामले की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) को सौंप दी थी।
#FLASH: CBI registers case against AAP MLA Amanatullah Khan in Waqf Board Recruitment Scam.
— ANI (@ANI_news) November 25, 2016
गौरतलब है कि एलजी नजीब जंग ने दिल्ली वक्फ बोर्ड को फिर से गठित करने का आदेश भी दिया था। फिलहाल दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े सभी अधिकार रेवेन्यू सेक्रेटरी को दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि सितंबर में वक्फ बोर्ड में हुई भर्तियों में घोटाले की एसीबी ने जांच शुरू की थी। इसके तहत एसीबी ने बोर्ड के दफ्तर पर छापा भी मारा था।
पत्नी बोली- पति की घिनौनी हरकतों से हुई परेशान, ससुराल वालों ने किया बेघर
विवादों में रहे हैं 'आप' विधायक
दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित नियुक्ति में गड़बड़ी के अलावा अमानतुल्लाह के खिलाफ मारपीट करने व पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज है। इतना ही नहीं 'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान पर महिला से बदसलूकी व कार से कुचलने के आरोप और साले की पत्नी के साथ बदसलूकी करने के आरोप भी लग चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।