दिल्ली पुलिस में भ्रष्टाचार पर CBI की कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में सब-इंस्पेक्टर गिरफ्तार
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बाहरी दिल्ली के राज पार्क पुलिस स्टेशन पर छापा मारा और रिश्वत लेने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। सीबीआई पिछले साल से दिल्ली पुलिस में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों की सक्रियता से जांच कर रही है। आरोपित पुलिसकर्मी एक मामले का जांच अधिकारी बताया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जनवरी में एक सप्ताह के भीतर दिल्ली पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कारवाई करते हुए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बाहरी दिल्ली के राज पार्क पुलिस स्टेशन पर छापामारी करते हुए रिश्वत लेने के आरोप में एक सब-इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ने के बाद यह गिरफ्तारी की है। शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया और जाल बिछाया। आरोपित पुलिसकर्मी एक मामले का जांच अधिकारी बताया जा रहा है।
पुलिस भ्रष्टाचार के मामलों की कर रही सक्रियता से जांच
एजेंसी पिछले साल से दिल्ली पुलिस में रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार के मामलों की सक्रियता से जांच कर रही है। पिछले हफ्ते सीबीआई ने 24 घंटे के भीतर अलग-अलग जालसाजी अभियान में दो पुलिस स्टेशनों पर छापेमारी की थी। एक में एक पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया था, जबकि दूसरे में एक आरोपित पुलिसकर्मी सीबीआई के अधिकारियों को चकमा देने में कामयाब रहा।
सीबीआई ने शाहदरा के पुलिस स्टेशन पर मारा छापा
पहले अभियान में, सीबीआई के अधिकारियों ने शाहदरा जिले में एक पुलिस स्टेशन की बैरक पर छापा मारा। जबकि दूसरे आपरेशन में सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।