Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के दो हेड कॉन्स्टेबल गिरफ्तार, सीबीआई ने रंगे हाथों पकड़ा; देखें VIDEO

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Wed, 12 Jul 2023 05:35 PM (IST)

    दिल्ली पुलिस जिस पर देश की राजधानी की सुरक्षा और कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी है वही अब भ्रष्टाचार में लिप्त पाई गई है। सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों को रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ऐसे में जब इन्हें रिश्वत जैसे अपराध को रोकना चाहिए यह खुद ही इसमें लिप्त पाए गए हैं जो पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय हो सकता है।

    Hero Image
    सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया है। (फोटो- जागरण)

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के दो सिपाहियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इन सिपाहियों पर आरोप है कि इन्होंने मंगोलपुरी इलाके में ई-रिक्शा चार्जिंग और पार्किंग के लिए रिश्वत मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगोलपुरी थाने में तैनात हैं दोनों आरोपित सिपाही

    मंगलवार को गिरफ्तार किए गए इन सिपाहियों पर आरोप है कि इन्होंने मंगोलपुरी इलाके में ई-रिक्शा चार्जिंग और पार्किंग के लिए रिश्वत मांगी।

    दिल्ली पुलिस के जिन सिपाहियों की गिरफ्तारी हुई है उनकी पहचान भीम और अक्षय के रूप में हुई है। दोनों ही हेड कॉन्स्टेबल हैं और मंगोलपुरी पुलिस स्टेशन पर इनकी तैनाती है।

    सीबीआई ने मामले में बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें 10 जुलाई को एक शख्स से शिकायत मिली थी। शिकायतकर्ता मंगोलपुरी के 'के-ब्लॉक' की एलएससी मार्केट में ई-रिक्शा चार्जिंग की दुकान चलाता है।

    मांगी थी 50 हजार की रिश्वत

    उसने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि सात जुलाई को सिपाही भीम ने उन्हें धमकाया कि अगर वह सिपाही भीम को 50 हजार नहीं देगा तो उसकी दुकान नहीं चलने दी जाएगी और वहां पार्किंग की भी अनुमति नहीं दी जाएगी।

    इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने सिपाहियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। हालांकि, भीम ने इस दौरान भागने की भी कोशिश की लेकिन वह पकड़ा गया। यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया।