Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसवाले को 5 Km तक कार के बोनट पर दौड़ाया, यूपी में सामने आई हैरान करने वाली घटना

    By Edited By:
    Updated: Fri, 31 May 2019 09:22 AM (IST)

    विपरीत दिशा से आ रही कार को ट्रैफिक कांस्टेबल ने सेक्टर 31-25 चौराहे पर रोकने की कोशिश की तो कार चालक उसे कुचलने की कोशिश करते हुए भागने लगा।

    पुलिसवाले को 5 Km तक कार के बोनट पर दौड़ाया, यूपी में सामने आई हैरान करने वाली घटना

    नोएडा, जेएनएन। विपरीत दिशा से आ रही कार को ट्रैफिक कांस्टेबल महबूब अली ने सेक्टर 31-25 चौराहे पर रोकने की कोशिश की तो कार चालक उसे कुचलने की कोशिश करते हुए भागने लगा। ट्रैफिककर्मी ने कार की बोनट पर चढ़ जान बचाने की कोशिश की तो आरोपित कार चालक उसे पांच किलोमीटर तक कार की बोनट पर लेकर कार दौड़ाते रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर 60 चौराहे के पास बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक किया तो ट्रैफिक स्लो होने पर ट्रैफिककर्मी कार की बोनट से उतर सका। ट्रैफिककर्मी ने आम लोगों की मदद से आरोपित कार चालक को पकड़ पुलिस के हवाले किया।

    कोतवाली फेज तीन प्रभारी हरिनंदन ने बताया कि आरोपित चालक शेर खान के खिलाफ जान से मारने की नीयत से हमला सहित अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

    गाजियाबाद में कैब चालक को बोनट पर डालकर दो किमी दौड़ाई कार
    यहां पर बता दें कि इसी साल मार्च महीने में नोएडा से सटे गाजियाबाद स्थित इंदिरापुरम के सीआइएसएफ रोड पर कार में टक्कर मारने का विरोध कर रहे कैब चालक को सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपनी कार के बोनट पर डालकर दो किमी तक दौड़ाया था। यह हादसा नोएडा के सेक्टर 73 सरफाबाद में रहने वाले वीरभान सिंह के साथ हुआ था। 

    कैब चालक वीरभान इंदिरापुरम में सीआइएसएफ रोड पर जयपुरिया तिराहे के पास पीछे से आ रही आइ-20 कार ने वीरभान की कैब में टक्कर मार दी। वह अपनी कार सड़क के किनारे खड़ी कर आरोपित कार चालक को बाहर निकलने के लिए कह रहे थे। इसी बीच वहां पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मी भी आ गए। वीरभान के मुताबिक, पुलिस के आते ही इंजीनियर ने कार दौड़ा दी। वह आरोपित की कार के सामने खड़े होकर उसे रोकने लगे। इस पर आरोपित ने उन्हें टक्कर मार दी। वह उछलकर आरोपित की कार के बोनट पर आ गए। इसके बाद आरोपित तेज रफ्तार से कार चलाने लगा। कई बार डिवाइडर से कार में टक्कर मारी, जिससे वह कार से नीचे गिर जाएं लेकिन उन्होंने कार के नीचे आकर कुचलने के डर से बोनट नहीं छोड़ा।

    बोनट पर युवक को लटका देख कुछ लोगों के साथ पुलिस इंजीनियर की कार का पीछा करते रही। वीरभान और आसपास से गुजर रहे वाहन चालक कार रोकने के लिए चिल्लाते रहे, लेकिन आरोपित ने कार नहीं रोकी। आरोपित चालक यू-टर्न लेकर वसुंधरा की ओर जाने लगा। लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया, जो वायरल भी हुआ।
     

    दिल्ली-NCR की ताजा खबरों को पढ़ने के लिए यहां पर करें क्लिक

    लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप