गुरुग्राम में दर्दनाक हादसा, कार में लगी आग, जिंदा जल गया प्रॉपर्टी डीलर
प्रॉपर्टी डीलर सूबे सिंह यादव (56 साल) शुक्रवार दोपहर कार से कार्यालय पहुंचे और कार में बैठकर किसी से फोन पर बात करने लगे। कार में सीएनजी किट में रिसा ...और पढ़ें

गुरुग्राम [जेएनएन]। गांव गढ़ी के नजदीक मारुति एस्टीम कार में आग लगने से गांधी नगर निवासी प्रॉपर्टी डीलर सूबे सिंह यादव जिंदा जल गए। घटना उनके कार्यालय के सामने हुई। परिजनों की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
प्रॉपर्टी डीलर सूबे सिंह यादव (56 साल) शुक्रवार दोपहर कार से कार्यालय पहुंचे और कार में बैठकर किसी से फोन पर बात करने लगे। कार में सीएनजी किट में रिसाव के चलते आग लग गई। संभवत: सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जाम हो जाने से दरवाजे नहीं खुले और वह कार में ही जिंदा जल गए। पास से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार के शोर मचाने पर कार्यालय में बैठे कुछ लोग आए और शीशा तोड़ा तो कार के अंदर सूबे सिंह का शरीर कंकाल बन चुका था।
बाहर से नहीं फिट कराएं सीएनजी किट
सीएनजी रिसाव अधिकतर उन्हीं कार या वाहन में होता है, जिनमें सीएनजी किट लोग बाहर से लगवा लेते हैं। आटो एक्सपर्ट असीम सुहाग कहते हैं कि वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहन में सीएनजी किट सुव्यस्थित तरीके से फिट करती है। मार्केट में किट लगाने वाले दुकानदार वायरिंग में फाल्ट कर देते हैं। कई तो जुगाड़ का काम करते हैं। बाद में शार्ट सर्किट से आग लग जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।