Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    207 ट्रेनों के निरस्त होने से सिर्फ यात्री ही नहीं, बल्कि रेलकर्मियों का भी बढ़ा सिरदर्द; व्यापारी भी परेशान

    By Santosh Kumar SinghEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 06 Sep 2023 09:57 PM (IST)

    Train Cancelled जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली से चलने वाली दो सौ से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कई ट्रेनों के गंतव्य व प्रस्थान स्टेशन में बदलाव किया गया है। इससे दैनिक यात्रियों के साथ ही रेलकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा रेलकर्मियों को विशेष पास जारी किया गया है जिससे कि वह अपने कार्य स्थल पर पहुंच सकें।

    Hero Image
    रेलवे प्रशासन द्वारा रेलकर्मियों को विशेष पास जारी किया गया है, जिससे कि वह अपने कार्य स्थल पर पहुंच सकें।

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Train Cancelled: जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली से चलने वाली दो सौ से ज्यादा ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं। कई ट्रेनों के गंतव्य व प्रस्थान स्टेशन में बदलाव किया गया है। इससे दैनिक यात्रियों के साथ ही रेलकर्मियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। रेलवे प्रशासन द्वारा रेलकर्मियों को विशेष पास जारी किया गया है, जिससे कि वह अपने कार्य स्थल पर पहुंच सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौ से 11सितंबर तक 207 ट्रेनें निरस्त करने की घोषणा की गई है। अधिकांश लोकल ट्रेनें निरस्त की गई हैं। इसके साथ दो शहरों के बीच चलने वाली इंटर सिटी एक्सप्रेस ट्रेनें भी नहीं चलेंगी। इससे सबसे ज्यादा परेशानी एनसीआर के शहरों के बीच नौकरी व व्यापार के लिए यात्रा करने वाले दैनिक यात्रियों को होगी।

    यह भी पढ़ें- G20 Cancelled Train List: दिल्ली आने वाली 40 ट्रेनों को किया गया रद्द, कई ट्रेनें हुई डाइवर्ट

    निजी कार्यालयों में काम करने वाले लोग भी परेशान

    तीनों दिन चांदनी चौक, सदर बाजार सहित अधिकांश प्रमुख बाजार खुले रहेंगे। इन बाजारों में दूसरे शहरों से लोग नौकरी करने व व्यवसाय के लिए पहुंचते हैं। इसी तरह से दिल्ली स्थित सरकारी व निजी कार्यालयों में काम करने वाले लाखों लोग भी लोकल ट्रेनों के माध्यम से आवाजाही करते हैं।

    दूसरे शहरों में रहने वाले रेलकर्मी भी लोकल ट्रेन से अपने कार्य स्थल पर पहुंचते हैं। ट्रेनें निरस्त होने से उन्हें अपने कार्य स्थल पर पहुंचने में परेशानी होगी, क्योंकि नई दिल्ली क्षेत्र की कई सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध रहेगा। उनके लिए मेट्रो ही एक मात्र विकल्प है।

    यह भी पढ़ें- G20 in Delhi: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने 207 ट्रेनों को किया रद, जी-20 शिखर सम्मेलन के कारण फैसला

    दिल्ली मंडल प्रवक्ता ने क्या कहा?

    दिल्ली मंडल के प्रवक्ता का कहना है कि सिर्फ रेलवे परिचालन से जुड़े कर्मियों को काम पर आना है। उनकी आवाजाही के लिए अलग से कोई व्यवस्था नहीं की गई है। सभी को मेट्रो से आवाजाही करने की सलाह दी गई है।

    रेलवे के स्थायी कर्मचारियों के साथ ही ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों को पास जारी किया गया है जिससे कि उन्हें आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो।

    जी-20 के कारण दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में यातायात प्रतिबंध व ट्रेनों के निरस्त होने के कारण व्यापारी जरूरी काम पहले निपटा लिए हैं। बिजली उपकरण की आपूर्ति करने वाले फरीदाबाद के देवी प्रसाद और अभिनव वर्मा ने बताया कि उन्होंने पहले विक्रेताओं से ऑर्डर ले लिए थे।

    गाजियाबाद व आसपास के शहरों से दिल्ली में दूध व आपूर्ति करने वालों को उम्मीद है कि उन्हें विशेष पास जारी किया जाएगा।

    रिपोर्ट इनपुट- संतोष कुमार सिंह