Delhi: कैफे में ग्राहकों को लेकर दो सर्विस ब्वॉय भिड़े, मालिक ने एक के पेट में घोंपा चाकू; आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime News साउथ कैंपस थाना क्षेत्र के सत्य निकेतन स्थित मित्रो कैफे में कैफे मालिक ने काम करने वाले सर्विस ब्वॉय को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। पीड़ित सर्विस ब्वॉय और उसके एक साथी के बीच ग्राहकों को लेकर हुए विवाद में आरोपित ने पीड़ित सर्विस ब्वॉय की पिटाई करने के बाद उसकी दायीं जांघ पर चाकू घोंप दिया।

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। साउथ कैंपस थाना क्षेत्र के सत्य निकेतन स्थित मित्रो कैफे में कैफे मालिक ने काम करने वाले सर्विस ब्वॉय को चाकू घोंपकर घायल कर दिया। पीड़ित सर्विस ब्वॉय और उसके एक साथी के बीच ग्राहकों को लेकर हुए विवाद में आरोपित ने पीड़ित सर्विस ब्वॉय की पिटाई करने के बाद उसकी दायीं जांघ पर चाकू घोंप दिया।
पीड़ित की पहचान मुख्य सागरपुर के आशीष के रूप में हुई है और उसकी हालत स्थिर है। वहीं, आरोपित कैफे मालिक की पहचान कुनाल के रूप में हुई है।
पुलिस को ऐसी मिली सूचना
पुलिस उपायुक्त मनोज सी ने बताया कि साउथ कैंपस थाना इलाके में दुर्गा बाई देशमुख मेट्रो स्टेशन के पास सत्य निकेतन इलाके में एक शख्स को चाकू घोंपने की पीसीआर कॉल मिली। मौके पर पहुंची पुलिस को कॉलर संदीप ने बताया कि एक राहगीर ने उनका मोबाइल फोन लेकर 112 पर कॉल किया था। स्थानीय लोगों से पूछताछ में पता चला कि सत्य निकेतन स्थित एक कैफे में दो लड़कों के बीच झगड़ा व मारपीट हुई थी।
पुलिस ने दर्ज किया बयान
इसके बाद सफदरजंग अस्पताल से घायल आशीष की एमएलसी पुलिस को मिली और अस्पताल पहुंचकर पुलिस ने उनका बयान दर्ज कर लिया। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह सत्य निकेतन स्थित मित्रो कैफे में सर्विस ब्वॉय का काम करता है। उनके साथ कैफे में एक अन्य लड़का गुड्डू भी कार्य करता है।
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी द्वारा यौन संबंध बनाने से इनकार करना क्रूरता..., तलाक से जुड़े मामले में दिल्ली HC की अहम टिप्पणी
ग्राहकों को लेकर हुआ था विवाद
सोमवार को दोनों के बीच उनके ग्राहकों को लेकर कुछ विवाद हो गया और इस दौरान गुड्डू आशीष के साथ बदसुलूकी व गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान कैफे के मालिक कुनाल ने गुड्डू का पक्ष लेते हुए आशीष की पिटाई कर दी।
इस दौरान मालिक का गुस्सा बढ़ता गया और उसने आशीष की दायीं जांघ में चाकू घोंप दिया। पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कैफे मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।