Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CA ने मुंह में हीलियम गैस भरकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट भी अजीब; दिल्ली में ऐसा पहला केस

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 09:32 AM (IST)

    गुरुग्राम में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल ने बंगाली मार्केट के एक होटल में हीलियम गैस से आत्महत्या कर ली। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। धीरज 20 से 28 जुलाई तक होटल में ठहरा था। पुलिस को पता चला है कि उसने ऑनलाइन हीलियम गैस बुक की थी और प्लानिंग के साथ होटल आया था।

    Hero Image
    चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बंगाली मार्केट के एक होटल में मुंह में हीलियम गैस भरकर जान दे दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। गुरुग्राम की एक कंपनी में कार्यरत चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बंगाली मार्केट के एक होटल में मुंह में हीलियम गैस भरकर जान दे दी। मृतक की पहचान हरियाणा के करनाल निवासी धीरज कंसल (25) के रूप में हुई है। दिल्ली में हीलियम गैस से आत्महत्या का यह पहला मामला है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया

    बाराखंबा थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मृतक के हाथ के नीचे से और फेसबुक पर लिखा एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। धीरज जिस होटल में ठहरा था, पुलिस वहां के स्टाफ से पूछताछ कर रही है। 

    पुलिस ने मृतक के इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स जांच के लिए अपने कब्जे में ले लिए हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, 28 जुलाई को बाराखंभा थाने की पुलिस को सूचना मिली कि एक होटल में ठहरा गेस्ट चेकआउट नहीं कर रहा और कमरे से दुर्गंध आ रही है। 

    चेहरे पर मास्क और उस पर लिपटी हुई थी प्लास्टिक 

    इस पर पुलिस, एफएसएल, दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुईं। धीरज का शव बेड पर पीठ के बल पड़ा था। उसके मुंह में हीलियम सिलिंडर से जुड़ी पाइप लगी हुई थी। चेहरे पर मास्क और उस पर प्लास्टिक लिपटी हुई थी, जिसे गर्दन के पास टेप से चिपकाया गया था। पास ही सिलिंडर, मास्क और मीटर लगा हुआ उपकरण बरामद हुआ। 

    पुलिस के मुताबिक, धीरज ने 20 से 28 जुलाई तक बंगाली मार्केट के 18 स्कूल लेन स्थित होटल में कमरा बुक किया था। कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने लिखा कि अगर उसकी फेसबुक पोस्ट डिलीट हो जाए, तो यह नोट उसके विचार व्यक्त करने के लिए है।

    सुसाइड नोट में ऐसा क्या लिखा?

    धीरज ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे लिए मौत जीवन का सबसे खूबसूरत हिस्सा है। कृपया मेरी मौत पर दुखी न हों। आत्महत्या करना बुरा नहीं है, क्योंकि मुझ पर किसी की जिम्मेदारी नहीं है और न ही कोई मुझसे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है। 

    यह भी पढ़ें- दिल्ली कोर्ट का अनूठा फैसला, महिला को दिया शादीशुदा व्यक्ति से 'दूर' रहने का आदेश; संबंध बनाने के लिए कर रही थी मजबूर

    2003 में हो गई थी पिता मृत्यु

    पुलिस जांच में पता चला कि धीरज के पिता की मृत्यु 2003 में हो गई थी और मां ने दूसरी शादी कर ली थी। कोई भाई-बहन नहीं था। उसके ताऊ ने ही उसकी गुरुग्राम में नौकरी लगवाई थी। पुलिस के मुताबिक, धीरज महरौली स्थित महिपालपुर में एक पीजी में रहता था। इससे पहले वह परिवार के साथ मंगोलपुरी में रहता था।

    वहीं, पुलिस को पता चला है कि धीरज ने एक ऑनलाइन साइट से हीलियम गैस बुक की थी। वह प्लानिंग के साथ ही होटल में आकर ठहरा था।