Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार राज्यों में फैले अवैध हथियारों के सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

    By Pradeep ChauhanEdited By:
    Updated: Tue, 21 Dec 2021 03:51 PM (IST)

    पिछले 2 वर्षों के दौरान दोनों ने दिल्ली में 400 से अधिक पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की है। इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम 2019 नई धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है जिसमें न्यूनतम दस साल और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रविधान है।

    Hero Image
    उन्हें उक्त सभी हथियार किसी बड़े गिरोह के बदमाशों को सौंपने थे।

    नई दिल्ली [राकेश कुमार सिंह]। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपित मध्य प्रदेश के खरगोन से पिस्टल खरीद कर उसे दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व राजस्थान के बदमाशों को बेच देते थे। इनके पास से 8 पिस्टल, 7 कटटा, 30 कारतूस व तस्करी में इस्तेमाल टाटा टियागो कार जब्त कर ली गई है। पिछले 2 वर्षों के दौरान दोनों ने दिल्ली में 400 से अधिक पिस्टल बेचने की बात स्वीकार की है। इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम 2019 नई धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें न्यूनतम दस साल और अधिकतम आजीवन कारावास की सजा का प्रविधान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीसीपी जसमीत सिंह के मुताबिक एसीपी अतर सिंह, इंस्पेक्टर शिव कुमार व इंस्पेक्टर करमवीर सिंह की टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्करों के नाम छोटे कुमार व दिनेश है। दोनों थाना गौंडा, अलीगढ़, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। इन्हें 20 दिसंबर की रात रिंग रोड धौलाकुआं के पास से गिरफ्तार किया गया।

    हाल के दिनों में एमपी के कई हथियार निर्माताओं से हथियार खरीद के बाद उसे दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों में गैंगस्टरों व बदमाशों को हथियार व कारतूस बेचने में लिप्त कई सिंडिकेट की पहचान की गई थी। जिसके बाद उक्त सिंडिकेट के सदस्यों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। 20 दिसंबर सेल को सूचना मिली कि एक सिंडिकेट के दो सदस्य छोटे कुमार उर्फ छोटे फौजी और दिनेश मप्र के एक हथियार निर्माता से हथियारों व कारतूस की खेप लेकर रिंग रोड से धौलाकुआं के पास एक बस स्टॉप के पास आएंगे।

    उन्हें उक्त सभी हथियार किसी बड़े गिरोह के बदमाशों को सौंपने थे। पुलिस टीम ने जब तस्करों की कार को रोक कर बैग सौंपने के लिए कहा तब दोनों ने अपने अपने हथियार निकाल लिए और पुलिसकर्मियों को गोली मार देने की धमकी दी लेकिन पुलिसकर्मियों ने उन्हें काबू कर लिया। दोनों ने मध्य प्रदेश के खरगोन के एक कुख्यात हथियार निर्माता सह आपूर्तिकर्ता से हथियार और कारतूस खरीदने की बात स्वीकारी। दोनों उक्त हथियार निर्माता से नियमित रूप से हथियार व कारतूस खरीदकर पिछले दस वर्षों से उसे दिल्ली एनसीआर और आसपास के राज्यों यूपी, हरियाणा, राजस्थान में गैंगस्टरों व बदमाशों को आपूर्ति कर रहे थे।

    आरोपितों ने बताया कि वे खरगोन में हथियार निर्माआओं से सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल 7000 व कटटा 1000 में खरीद कर उसे आगे बदमाशों को सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल 25,000 व कटटा 4000 रुपये में बेचते थे। छोटे कुमार पर पूर्व के 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिसमें हत्या के एक, हत्या के प्रयास के दो, रंगदारी के दो, लूट के एक, धमकी, पुलिस पर फायरिंग, मारपीट, चोट, गैंगस्टर एक्ट के एक-एक मामले शामिल हैं। कई मामलों में वह गिरफ्तार हो चुका है। दिनेश के खिलाफ भी पहले के तीन मामले दर्ज हैं।