Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Delhi Crime: दिल्ली में कारोबारी से लूट, आजादपुर मंडी पहुंचे व्यापारी से बदमाशों ने छीने लाखों रुपये से भरा बैग

    Updated: Sun, 10 Nov 2024 05:52 PM (IST)

    दिल्ली के आजादपुर मंडी में एक कारोबारी से करीब 1 लाख 75 हजार रुपये लूट लिए गए। बदमाश बैग लेकर फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों की पहचान करने की कोशिश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ने का दावा किया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लेगी।

    Hero Image
    आजादपुर मंडी पहुंचे व्यापारी से बदमाशों ने छीनें लाखों रुपये से भरा बैग।

    जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। आजादपुर मंडी के अंदर एक कारोबारी से करीब 1 लाख 75 हजार लूट का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर घटनास्थल पर पहुंची महेंद्रा पार्क थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों का पता लगाने में जुट गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से आरोपितों की शिनाख्त में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपितों को पकड़ लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक निसारुल हक परिवार के साथ मार्या एन्क्लेव में परिवार के साथ रहते हैं, जिनका आजादपुर मंडी में कारोबार है। बीते शनिवार को अलग अलग फर्म से 2 लाख 35 हजार रुपये लेकर ट्रक चालकों को देने के लिए मेट्रो पिलर नंबर-270 के पास पहुंचे। इस दौरान 60 हजार रुपये चालकों को दे चुके थे। बाकी करीब एक लाख 75 हजार रुपये बैग में रखा हुआ था।

    रुपये से भरा बैग बदमाश लेकर हुए फरार

    दोपहर करीब 2:15 बजे एक बदमाश आया। पीड़ित कुछ समझ बाते, इससे पहले आरोपित बैग लूटकर भाग चुका था। जिसके पीछे पीड़ित भी चिल्लाते हुए भागे, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। पीड़ित ने इसकी जानकारी तुरंत पीसीआर को दी। महेंद्रा पार्क थाने की पुलिस पहुंची। पुलिस अधिकारी का कहना है कि इस मामले में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

    पुलिस सीसीटीवी कैमरे से जानकारी जुटा रही

    सूत्रों के मुताबिक एक आरोपित बैग लेकर भागा, जबकि थोड़ी दूर पर इसके अन्य साथी भी मौजूद थे। सभी के बारे में पुलिस अब सीसीटीवी कैमरों से जानकारी जुटा रही है। वहीं, आढ़तियों का कहना है कि मंडी में इस तरह के वारदातों में बढ़ोतरी हो रही है। यहां सुरक्षा के इंतजाम को लेकर स्थानीय पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

    यह भी पढ़ेंः मंदिर पर हमले के विरोध में कनाडा उच्चायोग के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई, हिंदू-सिख संगठन का मार्च