Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में इन बसों की एंट्री पर पूरी तरह से लग सकता बैन, NCR से प्रवेश करने वालों को पालन करना होगा मानदंड

    By V K ShuklaEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Thu, 16 Nov 2023 11:01 PM (IST)

    दिल्ली के परिवहन विभाग ने कहा कि 01 जुलाई 2024 से हरियाणा राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर या कस्बे से दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी बसें केव ...और पढ़ें

    Hero Image
    दिल्ली में इन बसों की एंट्री पर पूरी तरह से लग सकता बैन,

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली सरकार प्रदूषण की स्थिति के मद्देनजर सीएनजी, बिजली और बीएस-6 डीजल से चलने वाली बसों को छोड़कर यात्री बसों के राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में गिरावट के बीच दिल्ली में ग्रेप के चरण चार के तहत प्रतिबंध वर्तमान में लागू हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी ट्रकों को शहर में प्रवेश पर रोक

    फिलहाल सिर्फ ट्रकों को शहर में प्रवेश पर रोक है। एक सूत्र ने कहा कि छठ पूजा करीब है और इसकी वजह से भारी भीड़ देखी जा रही है।हम त्योहार के बाद प्रतिबंध लागू करने की योजना बना रहे हैं। पिछले महीने, दिल्ली सरकार ने निर्देश दिया था कि हरियाणा से राष्ट्रीय राजधानी में प्रवेश करने वाली सभी बसों को इलेक्ट्रिक, सीएनजी या बीएस-6 डीजल पर चलाना होगा।

    इन बसों को दिल्ली में मिलेगा प्रवेश

    उत्तर प्रदेश और राजस्थान के एनसीआर क्षेत्रों से प्रवेश करने वाली बसों को भी इन मानदंडों का पालन करना होगा। शहर सरकार के परिवहन विभाग ने कहा कि 01 जुलाई 2024 से हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के किसी भी शहर या कस्बे से दिल्ली में प्रवेश करने वाली सभी बसें केवल इलेक्ट्रिक, सीएनजी और बीएस-6 डीजल पर चलने वाली बसें होंगी। सूत्र ने कहा कि सभी राज्यों से आने वाली बसों के लिए समान मानदंड लागू करने की योजना है।

    यह भी पढ़ें- 

    Delhi Air Pollution: पाकिस्तान का डिस्टर्बेंस सुधारेगा दिल्ली-एनसीआर की हवा, पंजाब-हरियाणा से आ रहे पराली के धुएं को भी रोकेगा

    Delhi Pollution: फ्लाइट डायवर्ट... सांस लेना मुश्किल, 20 इलाकों में AQI 400 के पार; और जानलेवा हुई दिल्ली की हवा

    यह भी पढ़ें- DDA Flats Scheme: दिल्ली में मनपसंद जगह पर खरीदें सस्ते दामों में घर, 32000 से ज्यादा फ्लैट की DDA लाया शानदार स्कीम