Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा की बर्न पीड़ित नाबालिग लड़की एम्स के ICU में भर्ती, हालत नाजुक; एयरलिफ्ट कर लाई गईं थी दिल्ली

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:41 PM (IST)

    ओडिशा के पुरी जिले में जलाई गई एक नाबालिग लड़की को एयरलिफ्ट करके दिल्ली एम्स लाया गया। 75% झुलसी हुई पीड़िता को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक में भर्ती कराया गया। एम्स के डॉक्टरों की टीम उसकी देखभाल कर रही है। ओडिशा सरकार ने पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली भेजा है। दिल्ली पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया था।

    Hero Image
    ओडिशा की बर्न पीड़ित नाबालिग लड़की एम्स के आइसीयू में भर्ती, हालत नाजुक।

    राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। ओडिशा के पुरी जिले में पेट्रोल डालकर जलाई गई बर्न पीड़ित 15 वर्षीय नाबालिग लड़की को रविवार को भुवनेश्वर से एयर लिफ्ट करके दिल्ली लाया गया। दिल्ली एयरपोर्ट से ग्रीन कारिडोर बनाकर उसे 20 मिनट में एंबुलेंस से एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक में लाया गया। जहां शाम 4:20 बजे उसे इलाज के लिए आइसीयू में भर्ती किया गया। वह 75 प्रतिशत झुलस चुकी है। इस वजह से अभी पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एम्स के मीडिया डिविजन की प्रभारी डा. रीमा दादा ने बयान जारी कर कहा कि पीड़िता अभी आक्सीजन सपोर्ट पर है। डाक्टरों की टीम पीड़िता के स्वास्थ्य की देखभाल कर रही है। बताया जा रहा है कि 19 जुलाई को पीड़िता अपने दोस्त के साथ कहीं जा रही थी।

    इस दौरान तीन लोगों ने उसे अगवा कर लिया और पेट्रोल डालकर जला दिया। इस घटना में बुरी तरह झुलस चुकी पीड़िता को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद उसे एम्स भुवनेश्वर में भर्ती किया गया। बाद में ओडिशा सरकार की पहल पर उसे एयर लिफ्ट करके दिल्ली लाया गया।

    ओडिशा के मुख्यमंत्री ने मोहन चरण माझी ने दोपहर 2:32 बजे एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए दिल्ली एम्स के लिए एयर लिफ्ट किया जा रहा है। राज्य सरकार इसके लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। पीड़िता के दिल्ली पहुंचने से पहले इस मामले की सूचना एम्स प्रशासन और दिल्ली पुलिस को दी गई थी।

    दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार दोपहर तीन बजे उसे एयरपोर्ट से एम्स के बर्न व प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाने की सूचना मिली। पीड़िता को आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंचने के बाद दोपहर 3:57 बजे टर्मिनल तीन से एंबुलेंस पीड़िता को लेकर रवाना हुई और शाम 4:17 बजे एम्स के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक पहुंची। इसके बाद उसे को सीधे बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी ब्लाक के आइसीयू में ले जाया गया।