Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरों ने हेड कांस्टेबल को दिया चकमा, वायरलेस सेट लेकर हुए फरार

    By Amit MishraEdited By:
    Updated: Sat, 07 Jan 2017 07:26 PM (IST)

    ड्यूटी पूरी करने के बाद जब हेड कांस्टेबल का ध्यान मोटरसाइकिल की तरफ गया तो डिग्गी का ताला टूटा हुआ था।

    नई दिल्ली [जेएनएन] दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बदमाशों को न तो कानून का डर है और न ही पुलिस का खौफ। मामला विकासपुरी थाना क्षेत्र का है जहां ड्यूटी पर तैनात दिल्ली यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल की सरकारी मोटरसाइकिल में रखे वायरलेस सेट व अन्य चीजों को चोर ले उड़े और पुलिस को भनक तक नहीं लगी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यातायात पुलिस के हेड कांस्टेबल नवीन कुमार शुक्रवार सरकारी मोटरसाइकिल से उत्तम नगर पहुंचे। यहां सड़क के किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर वो यातायात व्यवस्था का संचालन करने लगे। इस दौरान और भी पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे। दोपहर बाद 4 बजे ड्यूटी पूरी करने के बाद जब उनका ध्यान मोटरसाइकिल की तरफ गया तो डिग्गी का ताला टूटा हुआ था। उसमें से सरकारी वायरलेस सेट, वाकी टाकी, नोटिस बुक व लाइट बार और वर्दी की कमीज गायब दिखे।

    घर से भागी लड़की का कमाल, मेहनत और लगन के बल पर हासिल किया मुकाम

    चोरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। उत्तम नगर थाना क्षेत्र में 25 नवंबर 2015 को कमरे में सो रहे दो पुलिसकर्मियों के तकिए के नीचे से पिस्टल चोरी की घटना हुई थी। मोहन गार्डन इलाके में हुई इस घटना में चोर पिस्टल व पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन भी ले उड़े थे।

    55 साल के शख्स ने 5 साल की बच्ची के साथ किया दुष्कर्म, गिरफ्तार